Coronavirus Vaccination in Ludhiana : लुधियाना सिविल अस्पताल में डा. हरप्रीत बैंस को लगा पहला टीका, कैबिनेट मंत्री आशु भी रहे मौजूद

Coronavirus Vaccination in Ludhiana लुधियाना के सिविल अस्पताल में डा. हरप्रीत बैंस ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई। कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु डीसी वरिंदर शर्मा पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल व विधायक संजय तलवाड़ भी मौके पर मौजूद रहे।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 07:44 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 02:00 PM (IST)
Coronavirus Vaccination in Ludhiana : लुधियाना सिविल अस्पताल में डा. हरप्रीत बैंस को लगा पहला टीका, कैबिनेट मंत्री आशु भी रहे मौजूद
लुधियाना सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाते डॉ हरप्रीत बैंस।

लुधियाना, जेएनएन।  Coronavirus Vaccination in Ludhiana : जिले के सिविल अस्पताल में शनिवार दोपहर 01:00 बजे कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गई। इस दौरान डा. हरप्रीत बैंस ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, डीसी वरिंदर शर्मा पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल व विधायक संजय तलवाड़ भी मौजूद रहे।

इससे पहले सिविल अस्पताल में शनिवार सुबह 11:30 बजे कोरोना वैक्सीनेशन शुरु होनी  थी, लेकिन इसे डेढ़ घंटे देरी से दोपहर 01:00 बजे शुरु किया जा सका। बताया जा रहा है कि कोराना वैक्सीनेश में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, डीसी वरिंदर शर्मा और सिविल सर्जन सिविल सर्जन डा. सुखजीवन कक्कड़ बतौर मुख्यातिथि आने वाले शे। उनके आने में देरी के कारण वैक्सीनेशन के समय में बदलाव किया गया। 

जिले में पहले दिन कुल पांच सेशन साइटों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रत्येक साइट पर सौ-सौ हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी। इसकी शुरुआत सिविल अस्पताल लुधियाना से होगी। सेहत विभाग शुक्रवार को वैक्सीनेशन की तैयारियों में जुटा रहा। जगराओं और खन्ना सिविल अस्पताल में वैक्सीन पहुंचा दी गई है। डीएमसी, सीएमसी और सिविल अस्पताल लुधियाना में सुबह वैक्सीन पहुंचाई जाएगी। सेशन साइटों पर वैक्सीनेशन के लिए आने वाले हेल्थ केयर वर्करों को फील गुड करवाने के लिए रंगोली बनाई जाएगी। फूलों की वर्षा से उनका स्वागत किया जाएगा।

आज कहां लगेगी वैक्सीन:

- डीएमसी

- सीएमसी

- सिविल अस्पताल लुधियाना

- सिविल अस्पताल जगराओं

- सिविल अस्पताल खन्ना

हेल्थ केयर वर्कर : डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल स्टूडेंट्स

संख्या : 31 हजार से अधिक

पंजीकृत कुल हेल्थ केयर वर्कर : 31 हजार

सरकारी : सात हजार

डीएमसी : छह हजार

जिले में अन्य निजी अस्पताल : 18 हजार

यूनिफार्म और आइकार्ड में हो वैक्सीनेशन टीम :

वैक्सीनेशन के शुभारंभ पर टीमों को निर्देश दिए गए हैं सभी लोग यूनिफार्म में हों और उनका आइकार्ड उनके पास हो।

किसी पर दबाव नहीं बनाया जाएगा : डीसी

डीसी लुधियाना वरिंदर शर्मा का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के लिए किसी पर दबाव नहीं बनाया जाएगा। वैक्सीन स्वैच्छिक है। लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी