Punjab Vidhan Sabha Chunav: लुधियाना में कांग्रेस पार्षद राशि अग्रवाल का इस्तीफा, फेसबुक पर दी जानकारी

Punjab Vidhan Sabha Chunav पार्षद राशि अग्रवाल के इस्तीफे की घोषणा के साथ ही उनके समर्थकों ने फेसबुक वाल पर ही उन्हें इस्तीफे का कारण पूछना शुरू कर दिया। वहीं कुछ समर्थक उनसे सवाल कर रहे हैं क्या वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रही हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 10:51 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:52 AM (IST)
Punjab Vidhan Sabha Chunav: लुधियाना में कांग्रेस पार्षद राशि अग्रवाल का इस्तीफा, फेसबुक पर दी जानकारी
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्षद राशि अग्रवाल ने पद से इस्तीफा दिया। (फाइल फाेटाे)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Vidhan Sabha Chunav: पंजाब में अगले साल हाेने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्षद राशि अग्रवाल ने पद से इस्तीफा दे दिया। यह जानकारी उन्होंने फेसबुक वाल पर सांझी की है। फेसबुक वाल पर उन्होंने लिखा है कि यह इस्तीफा उन्होंन निजी कारणों से दिया है। वार्ड नंबर 81 की पार्षद हैं और वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद हेमराज अग्रवाल की पुत्रवधु हैं। राशि अग्रवाल टीम कैबिनेट मंत्री भारत भूषण खेमे की एक एक्टिव पार्षद रही हैं और वह बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। नगर निगम की कई योजनाओं के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उन्होंने अपने वार्ड को आगे रखा और बखूबी काम किया।

पार्षद राशि अग्रवाल के इस्तीफे की घोषणा के साथ ही उनके समर्थकों ने फेसबुक वाल पर ही उन्हें इस्तीफे का कारण पूछना शुरू कर दिया। वहीं कुछ समर्थक उनसे सवाल कर रहे हैं क्या वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रही हैं। उनके ससुर हेमराज अग्रवाल ने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से विधायक की टिकट मांगी थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहकर आजाद चुनाव लड़ा। चुनाव के बाद फिर से वह कांग्रेस में शामिल हुए।

निगम हाउस में चर्चा का रही कारण

नई वार्डबंदी के बाद उनका वार्ड इस बार महिला रिजर्व हुआ तो उन्होंने अपनी बहू राशि अग्रवाल को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव में उतारा। राशि चुनाव जीती और निगम हाउस की मेंबर बनी। हाउस से लेकर सड़क तक अपनी बात को हमेशा बेबाकी से रखती रही हैं। निगम हाउस की बैठक में भी शुद्ध हिंदी में भाषण देने को लेकर वह विशेष चर्चा में रहती हैं। हेमराज अग्रवाल ने कहा कि पार्षद पद से इस्तीफा देने के कारणों का खुलासा वह जल्दी ही प्रेस कांफ्रेंस करके देंगे।

यह भी पढ़ें-Weather Forecast Punjab: पंजाब में आज शाम से बदलेगा मौसम, अगले 2 दिन बारिश के आसार

chat bot
आपका साथी