Ludhiana Vaccination Centers LIST: लुधियाना में आज 97 जगह लगेगी वैक्सीन, जानिए कहां...

Ludhiana Vaccination Centers LIST पंजाब में काेराेना का खतरा कम हाेने के बाद वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हाे गई गै। जिले में सोमवार को 97 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे। जिसमें से 90 जगहों पर कोविशील्ड और सात जगहों पर कोवैक्सीन लगेगी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 09:55 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 09:55 AM (IST)
Ludhiana Vaccination Centers LIST: लुधियाना में आज 97 जगह लगेगी वैक्सीन, जानिए कहां...
पंजाब में काेराेना का खतरा कम हाेने के बाद वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज । (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Vaccination Centers LIST: पंजाब में काेराेना का खतरा कम हाेने के बाद वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हाे गई है। जिले में सोमवार को 97 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे। जिसमें से 90 जगहों पर कोविशील्ड और सात जगहों पर कोवैक्सीन लगेगी। वैक्सीनेशन सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक होगी।

सिटी में इन इलाकों में लगेगी वैक्सीन

सतगुरू रविदास मंदिर बस्ती जोधेवाल, जुगियाना बाजीगर डेरा, यूपीएचसी सब्जीमंडी, यूसीएचसी सुभाषनगर, विश्वनाथ मंदिर मैटरो रोड फोकल प्वाइंट, सिविल अस्पताल लुधियाना, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी माधोपुरी, इएसआई डिस्पेंसरी नंबर सात, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, यूसीएचसी जवददी, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी फील्डगंज, यूसीएचसी सीएस कांपलेक्स, यूसीएचसी ग्यासपुरा, यूपीएचसी ढोलेवाल, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी हैबोवाल कलां, वैशाली हेल्थ क्लीनिक ग्यासपुरा, गवर्नमेट डिस्पेंसरी कुंदनपुरी, प्रीत नगर न्यू शिमलापुरी,पीएयू व इएसआई अस्पातल में कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी।

देहात में इन इलाकों में लगेगी कोविशील्ड

गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स व ब्वायज जगराओं, सिविल अस्पताल खन्ना, समराला में सिविलअस्ताल व गुरू गोबिंद सिंह गुरूद्वारा, रायकोट में बाबा जोरावर सिंह फतेह सिंह नजदीक टेलीफोन एक्सचेंज, सिविल अस्पताल रायकोट, पायल में सीएचसी, गांव रामपुर व सीडी दोराहा, हूठूर में काउंके, लक्खा, कोठे शेरजंग, माणूके, मलक, चरचड़ी, गागरा, सीएचसी कूमकलांख् गांव बुडढेवाल, रइया, मेहरबान, कोट गंगू राय, नूरवाला, चक भाई का, धूरकोट, बुर्ज हरी सिंह, रूपा पत्ती, सुधार सीएचसी, हिस्सोवाल, झमट, बैंस, मुल्लांपुर, लोहटबदी, हेरां, खंडूर, गोबिंदगढ़, कलसियां, कलसां, सीएचसी पक्खाेवाल, बीरमी, बडूंदी, छपार, पल्लेवाल, पीएची कालख, ललतो कलां, पमाली, ओल्ड अस्पताल साहनेवाल, हिंदुस्तान टायर कंगनवाल, नसराली, इकलोहा, दिवाला, माजरी, सीएचसी सिधवाबेट, पीएचसी भैणी अरियां, पीएचसी हंबड़ा, पीएचसी पुडै़ण, तलवंडी कलां, तलवारा, भूंदडी, लीलां मेघ सिंह, सवददी कलां में वैक्सीन लगेगी।

यह भी पढ़ें-लुधियाना के उद्योगों पर 83 करोड़ के जुर्माने, अन आथोराइज्ड यूजड आफ इलेक्ट्रीसिटी पर हुई कार्रवाई; इंडस्ट्री ने मांगी राहत

इन जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन

यूसीएचसी सुभाष नगर, विश्वनाथ मंदिर मैटरो रोड फोकल प्वाइंट, सिविल अस्पताल लुधियाना, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी किदवई नगर, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी माधोपुरी, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी फील्डगंज व सब सेंटरपक्खोवाल में कोवैक्सीन लगेगी।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में तलाकशुदा महिला ने हवलदार की बेटी को अगवा कर जिंदा प्लाट में दबाया, अस्पताल में मौत

chat bot
आपका साथी