Ludhiana Vaccination Centers LIST: लुधियाना में आज 129 जगह लगेगी वैक्सीन, जानिए कहां...

Ludhiana Vaccination Centers LISTशहर में काेराेना का खतरा कम हाेने के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हाे गई है। जिले में मंगलवार को 129 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे। लाेग बड़ी संख्या में कैंपाें में वैक्सीन लगवा रहे हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 10:58 AM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 10:58 AM (IST)
Ludhiana Vaccination Centers LIST: लुधियाना में आज 129 जगह लगेगी वैक्सीन, जानिए कहां...
शहर में काेराेना का खतरा कम हाेने के साथ ही वैक्सीनेशन अभियान तेज। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Vaccination Centers LIST: शहर में काेराेना का खतरा कम हाेने के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हाे गई है। जिले में मंगलवार को 129 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे। इसके तहत 117 जगहों पर कोविशील्ड और 12 जगहों पर कोवैक्सीन लगेगी।

सिटी में इन जगहों पर लगेगी कोविशील्ड

राधे कृष्णा मंदिर जस्सियां रोड, शिमंदिर संस्थान अमन नगर, टंडन फैब्रिक्स काली सड़क, गुरमेल पार्क टिब्बा रोड, न्यू मोती नगर स्ट्रीट नंबर 13, विश्वनाथ मंदिर मेट्रो नगर, निष्काम पब्लिक स्कूल ईडब्ल्यूएस कालोनी, सिविल अस्पताल लुधियाना, बीआर इंपेक्स चीमा चौक, ईएसआई डिस्पेंसरी नंबर 7, एसएडी कोट मंगल सिंह, आरसी माडल ग्राम, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी किदवई नगर, हैबोवाल कलां, श्री राम जानकी बाला जी मंदिर, सुनेत, सीएचसी डेहलों, पायल, कूमकलां, सुधार, पक्खोवाल, सीएचसी ओल्ड बिल्डिंग, सिधवां बेट, यूपीएचसी सलेम टाबरी, शिवपुरी, सब्जीमंडी, ढोलेवाल, भगवान नगर, दुगरी, अब्दुल्लापुर बस्ती, यूसीएचसी सुभाष नगर, जवद्दी, पीएयू कैंपस व इएसआई माडल अस्पताल में वैक्सीन लगेगी।

देहात में इन जगहों पर लगेगी कोविशील्ड

सिविल अस्पताल जगराओं, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज एंड गल्र्स (जगराओं), सिविल अस्पताल खन्ना, एसडीएच समराला, मसंद मोहल्ला समराला, ढिल्लों मोहल्ला, गुरुद्वारा बाबा जोरावर सिंह रायकोट, एसडीएच रायकोट, जीएसएसएस गर्ल्स माछीवाड़ा, गवर्नमेंट स्कूल कोटाला, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल मंड जोधवाल, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल ईराक, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल हेडोन बेट, दोराहा सीडी, काउंके कलां, डल्ला, चकर, लक्खा, ढोलन, छज्जवाल, माणूके, हठूर, लक्खोवाल, बरनहारा, आंडलू, ढलियन, रछीन, कालख, सराभा, लताला, फुल्लेवाल, पमाल, जवांदा संस, बगली कलां, कोटला भारी, बीजा, ललोरी कलां, एचडब्ल्यूसी भुठारी, भुट्टा, जरखड़, जसपाल बांगर, जस्सड़, रूड़का, किलारायपुर, टिब्बा, खेरा, पोहिर, सीरा, नूरवाल, ख्वाजके, तलवंडी, कलसियां, बिजल, ऐतियाना, हलवारा, दाखा, भैणी आरियन, तलवाड़ा, भुंदड़ी, लीला मेघ सिंह, अमरगढ़ कलेर, पीएचसी घवद्दी, विलेज रामपुर, मुल्लांपुर, हंबड़ा, पुड़ैन, तलवंडी कलां, खुली खुर्द, भिखी, सीएचसी मलौद, पीएचसी सवददी कलां, बस्सियां बेट

जिले में इन जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन

यूसीएचसी सुभाष नगर, न्यू मोती नगर गली नंबर 13, वार्ड नंबर 14 गुरमेल पार्क टिब्बा रोड पांच नंबर टावर, विश्वनाथ मंदिर मैट्रो रोड, बीआर इमपैक्स इंडस्टिल एरिया ए चीमा चौक, निष्काम पब्लिक स्कूल इडब्ल्यूएस कालोनी, सिविल अस्पताल लुधियाना, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी किदवई नगर, यूपीएचसी माडल टाउन, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी हैबोवाल कलां, सीएचसी डेहलो व सब सेंटर पक्खोवाल में वैक्सीन लगेगी।

chat bot
आपका साथी