Ludhiana Vaccination Centers LIST: लुधियाना में आज 121 जगह लगेगी वैक्सीन की डोज, जानिए कहां

Ludhiana Vaccination Centers LIST जिले में मंगलवार को 15 हजार लोगों ने पहली और 9937 लोगों ने दूसरी डोज लगाई। जिले में अब तक 2270793 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। इसके साथ ही आज कई जगह कैंप लगेंगे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 08:47 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 08:47 AM (IST)
Ludhiana Vaccination Centers LIST: लुधियाना में आज 121 जगह लगेगी वैक्सीन की डोज, जानिए कहां
जिले में अब तक 22,70,793 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Vaccination Centers LIST: जिले में मंगलवार को 15 हजार लोगों ने पहली और 9937 लोगों ने दूसरी डोज लगाई। जिले में अब तक 22,70,793 लोगों को पहली डोज लग चुकी है और 9,53,168 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। जिले में कुल 26 लाख 30 हजार लोगों की वैक्सीनेशन होगी। बुधवार को भी जिले में 121 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे, जहां दोनों डोज लगेंगी।

सिटी में इन सेशन साइट्स पर लगेगी वैक्सीन

राधा कृष्णा मंदिर जस्सियांरोड, शांति पब्लिक स्कूल सरूप नगर, एमएस सूद इंटरप्राइजेस सरूप नगर, सबरी जामा मस्जिद गोल्डन विहार, न्यू कुलदीप नगर गली नंबर चार बटा दो, गुरुद्वारा सिंह सभा, आरसी ताजपुर रोड डिस्पेंसरी, गुरुद्वारा साहिब गीता नगर ताजपुर रोड, सनातन धर्मशाला शिवाजीनगर, अंबेदकर धर्मशाला अंबेदकर नगर बाबा थान सिंह चौक, श्री महावीर ट्रेडर्स इकबाल गंज चौक, डेरा भजनगढ़ इस्लामगंज, न्यू आजाद सेवा सोसायटी रामनगर ग्यासपुरा, यूपीएचसी भगवान नगर, यूपीएचसी ढोलेवाल, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती, यूसीएचसी जवददी, यूपीएचसी सनेत में वैक्सीन लगेगी।

देहात में इन सेंटरों पर करवाएं वैक्सीनेशन

डेहलो में एचडब्ल्यूसी भूटारी, एचडब्ल्यूसी भूटटा, एचडब्ल्यूसी जरखड़, एचडब्ल्यूसी घवद्दी, एचडब्ल्यूसी रूड़का, एचडब्ल्यूसी पोहिर, सीएचसी डेहलो, एचडब्ल्यूसी टिब्बा, एचडब्ल्यूसी जसपाल बागंड़ में वैक्सीन लगेगी। जबकि पायल में एचडब्ल्यूसी खेरा, सीएचसी पायल, पीएचसी गांव रामपुर, एचडब्ल्यूसी दोराहा में वैक्सीनेशन होगी। वहीं हठूरमें सीएचसी हठूर, पीएचसी माणूके, पीएचसी चौंकीमान, एचडब्ल्यूसी लक्खा, एचडब्ल्यूसी चक्कर, एचडब्ल्यूसी भामिपुरा, एचडब्ल्यूसी देहरका, एचडब्ल्यूसी मल्हा, एचडब्ल्यूसी रसूलपुर, एचडब्ल्यूसी गागरा, एचडब्ल्यूसी पबियां, एचडब्ल्यूसी मलक, एचडब्ल्यूसी चीमा, एचडब्ल्यूसी कुलार, एचडब्ल्यूसी एचडब्ल्यूसी सिधवाखुर्द में वैक्सीन लगेगी। जबकि सिधवाबेट में एचडब्ल्यूसी जंडी, एचडब्ल्यूसी लीलां मेघ ङ्क्षसह, एचडब्ल्यूसी गालिब कलां, एचडब्ल्यूसी तलवंडी कलां, एचडब्ल्यूसी भूंदड़ी, पीएचसी सवददी कलां, पीएचसी हंबड़ा में वैक्सीन लगेगी। इसह तरह जगराओं में सिविल अस्पताल व गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज व गर्ल्स, खन्ना में लेडी अस्पताल, नामदेव कालोनी व गुरु गोबिंद सिंह नगर गुरुद्वारा साहिब में वैक्सीन लगेगी।

इन 21 जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन

यूपीएचसी मुरादपुरा, यूपीएचसी जनतानगर, एसएडी कोटमंगला, आरसीशिमलापुरी, यूपीएचसी माडल टाउन, सबसेंटर माछीवाड़ा, गवर्नमेंट स्कूल मंड उदोवाल, सबसेंटर जोधवाल, सबसेंटर सहजोमाजरा, सब सेंटर नूरपुर, सबसेंटर कोटला, सीएचसीडेहलो, लक्खा, मल्हा, भामीपुरा, ढोलन, सोहिया, कोठेशेरजंग, सीएचसी पक्खोवाल।

chat bot
आपका साथी