Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में मंगलवार काे इन जगहों पर लगेगी कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज, जानिए

Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST जिले में सेहत विभाग की ओर से रविवार को को 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की वैक्सीनेशन के लिए 155 जगहों पर सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:20 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:20 AM (IST)
Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में मंगलवार काे इन जगहों पर लगेगी कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज, जानिए
लुधियाना में वैक्सीनेशन के लिए 155 जगहों पर सेंटर बनाए। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST : जिले में सेहत विभाग की ओर से रविवार को को 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की वैक्सीनेशन के लिए 155 जगहों पर सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी। सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक वैक्सीन लगेगी। वहीं कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाने को लेकर नौ सेंटर बनाए गए हैं। कोवैक्सीन केवल फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर और 45 साल से अधिक उम्र वालों को लगेगी।

इन स्थानों पर लगेगी कोविशील्ड

मंगलवार को सेहत विभाग की ओर से 155 जगहों पर वैक्सीनेशन की जाएगी। इनमें ईएसआई अस्पताल, गुरुबख्श नगर, सत्संग घर नूरवाला रोड, न्यू सब्जी मंडी गेट नंबर एक, राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर, यूपीएचसी सुभाष नगर, राधा स्वामी सत्संग घर टिब्बा रोड, धर्मशाला ट्रांसपोर्ट नगर, अर्बन एस्टेट फेस एक प्राइमरी स्कूल सुखदेव नगर, प्राइमरी स्कूल पीएचबी कालोनी, निष्काम पब्लिक स्कूल इडब्ल्यूएस काॅलोनी, बिरी लाल धर्मशाला हरगोबिंद नगर, तुल्सी कल्याण केंद्र इकाबलगंज, एआरटी सेंटर सिविल अस्पताल, विदेश जाने वालों के सिविल अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड अस्पताल में, यूसीएचसी सीएस कांपलेक्स, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैबोवाल कलां, गर्वनमेंट हाईस्कूल कुंदनपुरी, डीबीएम माॅडल हाई स्कूल मक्कड़ काॅलोनी ग्यासपुरा, यूपीएचसी भगवान नगर, यूपीएचसी ढोलेवाल, ग्लोबल हुंडई मोटर जीटी रोड ढंडारी, आइटीआई गिल रोड, यूसीएचसी शिमलापुरी, यूपीएचसी मुरादपुरा, यूपीएचसी जनता नगर, आरसी दशमेश नगर, यूपीएचसी दुगरी, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी सकूल प्रीतमनगर, यूपीएचसी माडल टाउन, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडलग्राम, गर्वर्नमेंट आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी जवाहरनगर कैंप, इंडोर स्टेडियम पक्खोवाल, यूपीएचसी सनेत, नामदेव गुरुद्वारा जगराओं, रिहेबलिटेशन सेंटर जराओं, सिविल अस्पताल जगराओं, सिविल अस्पताल खन्ना, लेडी अस्पताल खन्ना, माडल टाउन डिस्पेंसरी खन्ना, सिविल अस्पताल समराला, ढिल्लों मोहल्ला समराला, सिविल अस्पताल रायकोट, हंबड़ा, डीएमसी पोहिड़, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेहलों, पीएचएससी घवद्दी़, एचडब्ल्यूसी किला रायपुर, एचडब्ल्यूसी टिब्बा, एचडब्ल्यूसी जरखड़, सीएचसी पायल, पीएचसी रमपुर, सीडी दोराहा, मकसूदड़ा, घुडाणी कलां, कटाहारी, गजलोटी, जटाना, जयपुरा, राजगढ़, अराइचन, एचडब्ल्यूसी अयाली खुर्द, एचडब्ल्यूसीभट्टियां धाहा, एचडब्ल्यूसी इस्सेवाल, एचडब्ल्यूसी बग्गा खुर्द, एचडब्ल्यूसी छाउंटा, गांव साहावाना, एचडब्ल्यूसी भम्मां कलां, एचडब्ल्यूसीबूथगढ़, एचडब्ल्यूसी भट्टियां बेट, गांव झुंगियान कदर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर लाडोवाल में लगेगी।

इसके अलावा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कूमकलां, लम्मा, रसूलपुर, डल्ला, देहेरका, ढोलन , अखाड़ा, काउंके कलां, कुलार, चौकीमान, बीर गागरा, कोठे पोना, अलीगढ़, सोहियन, हठूर, सीएचसी सुधार, आइटीबीपी बद्दोवाल, सब सेंटर टूसा, सब सेंटर अटीना, पीएचसी मुल्लांपुर , सब सेंटर थ्रीके, सीएचसी पक्खोवाल, गांव जंड, पीएचसी जोधां, पीएसची मंसूरा, सब सेंटर ढालियन, गांव ललतो कलां, सब सेंटर पमाल, सब सेंटर घुंगराना, सब सेंटर छपार, गांव बरहमी, रॉयल पैराडाइजी मैरिज पैलेस रामगढ, लुधियाना स्टील रोलिंग मिल्स, महालक्षमी प्रोसेसिंग हाउस, राधा स्वामी सतसंग हाल लोहारा, राधा स्वामी सतसंग हाल गिल, राधा स्वामी सतसंग हाल मुंडियां कलां, बॉन बिस्कुट, गुरुद्वाा साहिब आलमगीर, सर्व धर्म पब्लिक स्कूल लक्ष्मण नगर, भट्टियां, राहों, बगली खुर्द, बंब, सलौदी शामिल है।

chat bot
आपका साथी