Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में रविवार काे इन जगहों पर हाेगी वैक्सीनेशन, जानिएc

Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST जिले में सेहत विभाग की ओर से रविवार को को 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की वैक्सीनेशन के लिए 159 जगहों पर सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:48 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:48 AM (IST)
Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में रविवार काे इन जगहों पर हाेगी वैक्सीनेशन, जानिएc
18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की वैक्सीनेशन के लिए 159 सेंटर बनाए गए हैं।

लुधियाना, जेएनएन। जिले में सेहत विभाग की ओर से रविवार को को 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की वैक्सीनेशन के लिए 159 जगहों पर सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी। सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक वैक्सीन लगेगी। वहीं कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाने को लेकर नौ सेंटर बनाएं गए हैं।

इन स्थानों पर लगेगी कोविशील्ड

जस्सियां रोड सब्जी मंडी, सत्संग घर नूरवाला रोड, एसडीपी स्कूल किला मोहल्ला, राधा स्वामी स्तसंग घर कैलाश नगर, यूपीएचसी सुभाष नगर, सत्संग घर टिब्बा रोड, तहसील आफिस ट्रांसपोर्ट नगर, प्राइणरी स्कूल फेस वन सुखदेव नगर, निष्काम पब्लिक स्कूल ईडब्ल्यू एस कालोनी, प्राइमरी स्कूल पीएचबी कालोनी जमालपुर, जेनेगिर धर्मशाला प्रेम नगर, ज्योति धर्मशाला गणेश नगर, ब्ह्म रिशी बावरा स्कूल हैबोवाल कलां, बेबी बेवा स्कूल अजीत नगर, आईपीएस स्कूल संधू नगर, पालीटेक्निक कालेज रिशी नगर, सरकारी स्कूल कुंदनपुरी, आनंद पब्लिक स्कूल न्यू राम नगर, गुरू रविदास धर्मशाला ढंडारी कलां, यूपीएचसी भगवान नगर, सातिन क्रेडिट केयर लिमिटेड गांधी नगर, श्री राममंदिर ग्यासपुरा, आईटीआई गिल रोड, यूसीएचसी शिमलापुरी, यूपीएचसी मुरादपुरा और जनता नगर, यूएफपीयू चेत सिंह नगर, बाबा विश्वकर्मा पार्क जैमाल रोड, सरकारी मिडल स्कूल अब्दुलापुर बस्ती, यूपीएचसी दुगरी, माता वैष्णो देवी मंदिर आत्म नगर, इंडोर स्टेडियम, यूपीएचसी सुनेत, सरकारी हाई स्कूल सराभा नगर, गजूमल धर्मशाला गुरदेव नगर, जगराओं के सिविल अस्पताल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़कियां, लड़के, सनमति विमल जैन भवन, गुरुद्धारा भजन गढ़, खन्ना के सरकारी स्कूल, एएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिविल अस्पताल, लेडी अस्पताल, माडल टाउन डिस्पेंसरी, समराला के एसडीएच, ब्यावज स्कूल, परोडी रोड, रामा मंडी, ढिल्लो मोहल्ला, डब्बी बाजार, मसंद मोहल्ला, राधा स्वामी सत्संग घर, रायकोट का राधा स्वामी सत्संग घर, शिवाला मंदिर, अजीतसर गर्ल्स स्कूल, भगवान महावीर सरकारी स्कूल, एसडीएच रायकोट, सिधवांबेट के सरकारी स्कूल, एचडब्ल्यूसी बस्सियां बेट, पीएचसी तलवंडी कलां, सत्संग घर सेलमपुरा, पीएचसी पूरियां, एचडब्ल्यूसी जंडी, हंबडा भी शामिल है।

इसके अलावा एचडब्ल्यूसी शेरपुर कलां, एचडब्ल्यूसी गालिब कलां, एचडब्ल्यूसी कामियां हुसैनी, मलौद के आंगनबाड़ी सेंटर खुली कलां, गुरुद्वारा साहिब पंधेर खेड़ी, टाटा पुरी, मंदेर रामगढ़ सरदारन, गुरूद्धारा साहिब झमट, एससी धर्मशाला किला हंस, हाई स्कूल खुली खुर्द, आंगनबाड़ी सेंटर सेखां, आंगनबाड़ी सेंटर बाबरपुर, गुरुद्वारा साहिब सिहान दाउद, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूडियां, माछीवाड़ा के राधा स्वामी सत्संग घर, सरकारी स्कूल मुबारकपुर, सरकारी स्कूल नुरपुर, सरकारी स्कूल पवट, सरकारी स्कूल हीरां, सरकारी स्कूल गैलेवाल, एसटी कोटैक्स मिल, सरकारी स्कूल लुभानगढ़, सरकारी स्कूल कच्चा माछीवाड़ा, सरकारी स्कूल जस्सोवाल, सरकारी स्कूल बल्लियां, सरकारी स्कूल झाड़ साहब, सरकारी स्कूल शेरपुर बेट, डेहलों के राधा स्वामी सत्संग घर, पीएचएससी कवाड़ी, एचडब्ल्यूसी बूटां, एचडब्ल्यूसी जरखड़, पायल के सीएचसी, पीएचसी रामपुर, जयपुर, रागगढ़, सीडी दोराहा, जंडाली, जरगारी, सिहोरा, भवानी, शाहपुर, कूमकलां के राधा स्वामी सत्संग घर, बहादुर के भी शिमल है।

इसी तरह  हेल्थ वेलनेस सेंटर खवाजके, हेल्थ वेलनेस सेंटर बग्गा खुर्द, यूथ क्लब कालस कलां, हेल्थ वेलनेस सेंटर नूरपुर बेट, यंगमैन फैक्ट्री, हेल्थ वेलनेस सेंटर भागपुर, गांव बूतगढ़ बंजारा, राधा स्वामी सत्संग घर गौंसगढ़, हेल्थ वेलनेस सेंटर खासी खुर्द, कादियां के राधा स्वामी सत्संग घर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर लाडोवाल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कूमकलां, हठूर के चक्कर, लक्खां, मल्लां, रसलपुर, मानूके, ढल्ला, भामियांपुर, रोमी, काउंके कलां, सोहियां, कोटे खंजूरां, गुरे, सुधार के एडब्ल्यूसी 35 तुगल, गुरुद्वारा साहिब राजोआना कलां, मक्कर पार्क थ्रीके, रांची कालोनी धर्मशाला, अय्याली कलां, पक्खोवाल के सीएचसी, गुरु अमरदास अपाहिज आश्रम सराभा, सत्संग डेरा ब्यास ललतों कलां, सत्संग डेरा ब्यास बीला, मिनी छपार, साहनेवाल के एनेक्सी हाल, राधा स्वामी सत्संग घर मुंडिया, राधा स्वामी सत्संग गिल, राधा स्वामी सत्संग लोहारा, सरकारी हाई स्कूल बिलगा, गली नंबर 11 कबीर नगर डाबा रोड, किट्टी ब्रेड, धर्मशाला गिल गांव, क्रियोन ग्लोबल किंडरगार्टन, मानुपुर के पूरबा, सेह, चक माफी, गगरी, जलनपुर, पपरोड़ी, नीलों खुर्द, चावा, लुधियाना सिटी में ईएसआईमाडल अस्पताल

------------------------

कोवैक्सीन पहली और दूसरी डोज

- सत्संग घर नूरवाला रोड

- राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर

- निष्काम पब्लिक स्कूल ईडब्ल्यूएस काॅलोनी

- सेक्टर-39 कम्युनिटी सेंटर ग्लाडा

- जेनेगिर धर्मशाला प्रेम नगर

- यूसीएचसी सीएस कांप्लेक्स

- यूसीएचसी भगवान नगर

- यूपीएचसी माॅडल टाउन

- यूपीएचसी सुनेत

chat bot
आपका साथी