Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में शनिवार काे इन जगहों पर हाेगी वैक्सीनेशन, जानिए

Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST शनिवार को 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की वैक्सीनेशन के लिए 159 जगहों पर सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी। सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक वैक्सीन लगेगी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:45 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:45 AM (IST)
Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में शनिवार काे इन जगहों पर हाेगी वैक्सीनेशन, जानिए
शनिवार को 18 साल से अधिक उम्र वालाें काे लगेगी वैक्सीनेशन। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST : जिले में सेहत विभाग की ओर से शनिवार को 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की वैक्सीनेशन के लिए 159 जगहों पर सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी। सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक वैक्सीन लगेगी। वहीं कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाने को लेकर नौ सेंटर बनाए गए हैं। कोवैक्सीन केवल फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर और 45 साल से अधिक उम्र वालों को लगेगी। वैक्सीनेशन की गतिविधियों व सेंटरों पर रिपोर्ट।

इन जगहों पर लगेगी कोविशीलड की दोनों डोज

डाॅ. अंबेदकर भवन, एसडीपी स्कूल किला मोहल्ला, सीनियर सिटीजन हाल सलेम टाबरी, सत्या भारती स्कूल गांव चोबेवाल नजदीक मेगा फूड पार्क , राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर, यूपीएचसी सुभाष नगर, अर्बन एस्टेट फेस एक प्राइमरी स्कूल सुखदेव नगर, प्राइमरी स्कूल पीएचबी कालोनी, निष्काम पब्लिक स्कूल ईडब्ल्यूएस कालोनी, जैन स्थानक रूपा मिस्त्री गली, वीर हकीकत स्कूल ढोका मोहल्ला, गवर्नमेंट हाई स्कूल हैबोवाल कलां, मेरिटोरियस स्कूल, आइपीएस संधू नगर, पाॅलीटेक्नीक काॅलेज फॉर वूमेन सिविल लाइन, गवर्नमेंट हाई स्कूल कुंदनपुरी, इएसआई माॅडल अस्पताल, स्ट्रीट नंबर दो न्यू सरपंच कालोनी मुंडिया कलां, सत्संग घर टिब्बा रोड, तहसील आफिस ट्रांसपोर्ट नगर, नीरू उद्योग, यूपीएचसी ढोलेवाल, यूपीएचसी भगवान नगर, हिमाचल भवन धर्मशाला प्रभात नगर, आईटीआई गिल रोड, यूसीएचसी शिमलापुरी, यूपीएचसी मुरादपुरा, यूपीएचसी जनता नगर, शार्प सीनियर सेकेंडरी स्कूल गलीनंबर 35, काेट मंगल सिंह, ननकाणा साहिब पब्लिक स्कूल नजदीक जीएनई, यूपीएचसी दुगरी, यूपीएची अबदुलापुर बस्ती, गवर्नमेंट मिडल स्कूल अब्दुलापुर बस्ती, नजदीक इलेक्ट्र्रिसिटी आफिस माॅडल टाउन, राम भवन धर्मशाला सीता नगर, आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम,इंडोर स्टेडियम पक्खोवाल रोड, यूपीएससी सुनेत, गवर्नमेंट हाई स्कूल बीआरएस नगर, गवर्नमेंट स्कूल सराभा नगर, सिविल अस्पताल जगराओं, सिविल अस्पताल खन्ना, सिविल अस्पताल समराला, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गल्र्स जगराओं, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज जगराओं,गवर्नमेंट स्कूल ब्वायज समराला,गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गल्र्स खन्ना, गवर्नमेंट स्कूल ब्वायज समरराला, दुर्गा मंदिर समराला, कंग मोहल्ला समराला, दुर्गलाभ नगर समराला, पुरानी दाना मंडी समराला, डा.अंबेदकरकालोनी समराला, राधा स्वामी सत्संग घर रायकोट, अजीतसर गल्र्सस्कूल रायकोट, सीएचसी सिधवाबेट, पीएचसी पुडै़ण, पीएचसी सवददी कलां, गुरुद्वारा साहिब संगतपुरा, एचडब्ल्यूसी बिरक, एचडब्ल्यूसी भैणी अररिया में लगेगी।

इसी तरह एचडब्ल्यूसी गिदड़विंडी, एचडब्ल्यूसी गालिब कलां, गुरुद्वारा साहिब रामगढ़ भूल्लर, गुरुद्वारा साहिब सेखपुरा, गवर्नमेंटसीनियर सेकेंडरी स्कूल रुड़िया, एचडब्ल्यूसी बब्बरपुरा, एचडब्ल्यूसी भिखी, , गुरुद्वारा साहिबरायपुर बेट, गवर्नमेंट स्कूल हंबलोवाल बेट, कम्यूनिटी हाल नजदीक बस स्टेंड माछीवाड़ा, गवर्नमेंट स्कूल छोरियाबेट, वगर्नमेंट स्कूल इसापुर, गवर्नमेंट स्कूल मानेवाल, गवर्नमेंट स्कूल भरथला, गवर्नमेंटस्कूल कोटला, गर्वनमेंट स्कूल मुस्काबाद, गवर्नमेंट स्कूल जोधवाल, शिवा टू भटिटयां फैक्ट्री, अम्मा फैक्ट्री कोहाड़ा रोड माछीवाड़ा, आहुजा फैक्ट्री कोहरा रोड माछीवाड़ा, विराट फैक्ट्री नजदीक मालवा चौक माछीवाड़ा, डीएमसी पोहिड़, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेहलो, एचडब्ल्यूसी टिब्बा, पीएचसी घवददी, एचडब्ल्यूसी जस्सड़, एचडब्ल्यूसी भूटटा, सीएचसी पायल, पीएचसी रामपुर, गांव जैपुरा, गांव राजगढ़, सीडी दोराहा, गांव जंडाली, गांव जरगारी, गांव सिहोरा, गांव बोवानी, गांव शाहपुर, एचडब्ल्यूसी अयाली खुर्द, आंगनवाड़ी सेंटर सलेमपुरा, एचडब्ल्यूसी इस्सेवाल में लगेगी

इसके अलावा राधा स्वामी सत्संग घर गौंसगढ़, एचडब्ल्यूसी नूरपुर बेट, एचडब्ल्यूसी भटिटया बेट, प्राइमरी हेल्थ सेंटर लाडोवाल, एचडब्ल्यूसी बग्गा खुर्द, कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर कूमकलां, गांव हठूर, गांव मणूका, गांव लम्मा, गांव काउंके कलां, गांव गागरा, गांव सिधवाखुर्द, गांव चरचड़ी, गांव देहरका, गांव कमालपुरा, गांव डंगिया, गांव मलक,गांव रसूलपुर, गांव गूड़े, गांव कोठे पोना, गांव केएसजी, गांव चिमनिया, सब सेंटर थरीके, एचडब्ल्यूसी अयाली, एचडब्ल्यूसी दाखाा, एचडब्ल्यूसी मलकपुर, पीएचसी मुल्लांपुरदाखा, आरएसएसजी मुल्लांपुर, जीएचजी खालसा कालेज सुधार, पीएचसी बसिसयां, पीएचसी लोहटबंदी, सीएचसी पक्खोवाल, पीएचसी अंदलू, पीएचसी कालख, पीएचसी मंसूरा, गाांव जरताउली, सब सेंटर फूल्लांवाल, सबसेंटर ठक्करवाल, सबसेंटर गुज्जरवाल, सबसेंटर बरूंदी, गांव मेहरना कलां, सब सेंटर फालेवाल, एनेक्सी हाल, राधा स्वामी सत्संग मुंडिया, राधा स्वामी सत्संग गिल, राधा स्वमी सत्संग लोहाड़ा, विशाल साइकिल लुधियाना, डिलीवरी यूनिट खाकट, गांव मानकी, गांव दिवाला, गांव कोटला भारी, गांव शामगढ़ में वैक्सीन लगेगी।

इन जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज

सत्संग घर नूरवाला रोड, राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर,निष्काम पब्लिक स्कूल इडब्ल्यूएस काॅलोनी, सेक्टर 39 कम्यूनिटी सेंटर ग्लाडा, जीनगर धर्मशाला प्रेम नगर, यूसीएचसी सीएम कांप्लेक्स,यूसीएचसी भगवान नगर, यूपीएची माॅडल टाउन, यूपीएचसी सुनेत, यूसीएचसी भगवाननगर व यूपीएचसी माॅडल टाउन में वैक्सीन लगेगी।

chat bot
आपका साथी