Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में वीरवार काे इन जगहों पर हाेगी वैक्सीनेशन, जानिए

Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST हेल्थ केयर वर्करों फ्रंटलाइन वर्करों के अलावा 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को ही कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी। इच्छुक लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर आधार कार्ड दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 08:07 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 08:07 AM (IST)
Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में वीरवार काे इन जगहों पर हाेगी वैक्सीनेशन, जानिए
लुधियाना में आज लगेगी काेवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: जिले में सेहत विभाग को बुधवार को भी कोविशील्ड वैक्सीन नहीं मिली। जिले में दो दिन से कोविशील्ड वैक्सीन का स्टाक खत्म हो गया है। ऐसे में वीरवार को 73 जगहों पर कोवैक्सीन लगेगी। हेल्थ केयर वर्करों, फ्रंटलाइन वर्करों के अलावा 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को ही कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी। इच्छुक लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर आधार कार्ड दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

पिछले काफी समय से लोग सेहत विभाग से कोवैक्सीन लगाने की मांग कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक अब तीन दिनों तक कोवैक्सीन ही लगनी है। उधर बुधवार को जिले में लोगों की वैक्सीनेशन हुई। अब तक जिले में लोगों काे वैक्सीन लग चुकी है। जिसमें से लोगों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीनलगी, जबकि लोगों को निजी अस्पतालो में वैक्सीनलगी है।

-इन सेंटरों पर लगेगी कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज

- राधा स्वामी सत्संग घर नूरवाला रोड

- यूपीएचसी सलेम टाबरी

- यूसीएचसी सुभाष नगर

- राधा स्वामी सत्संग घर टिब्बा रोड

- राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर

- संत निरंकारी भवन

- सेक्टर 39 कम्यूनिटी सेंटर ग्लाडा ग्राउंड

- निष्काम पब्लिक स्कूल ईडब्ल्यूएस काॅलोनी

- सरगोधा पब्लिक स्कूल फील्डगंज

- विष्णु धर्मशाला कशमीर नगर गौघाट

- वीरहकीकत स्कूल नजदीक शमशानघाट ढोका मोहल्ला

-गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैबोवाल कलां

- यूसीएचसी सीएम कांप्लेक्स

- गुरुद्वारा शहीद भाई महा सिंह, गली नंबर चार महा सिंह नगर ग्यासपुरा

- यूपीएचसी भगवान नगर

-रामगढ़िया सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रताप नगर

- गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माॅडल ग्राम

- यूसीएचसी शिमलापुरी

- यूपीएचसी मुरादपुरा

- यूपीएचसी जनता नगर

- आरसी माडल ग्राम

- यूपीएचसी दुगरी

- जीके स्टेट भामियां

- पीएचसी लाडोवाल

- हेल्थ वेलनेस सेंटर अयाली खुर्द

- यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती

- यूपीएचसी माॅडल टाउन

- इंडोर स्टेडियम पक्खोवाल रोड

-यूपीएचसी सुनेत

- सिविलअस्पताल जगराओं

- सिविल अस्पताल खन्ना

- आर्य स्कूल खन्न्ना

- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फार गर्ल्स बस स्टैंड खन्ना

- सिविल अस्पताल समराला

- राधा स्वामी सत्संग घररायकोट

- अग्रवाल जंजघर रायकोट

- सिविल अस्पताल रायकोट

- सीएचसी पायल

- रामपुर सैनी पायल

- सीएचसी कूमकलां

- हेल्थ वेलनेस सेंटर सीरा

- हेल्थ वेलनेस सेंटर सिधवाकलां

- हेल्थ वेलनेस सेंटर अयाली खुर्द

- हेल्थ वेलनेस सेंटर बस्सियां बेट

- पीएचसी सवद्दी कलां

= राधा स्वामी सत्संग घर सलेम पुरा

- हेल्थ वेलनेस सेंटर जंडी

- सीएचसी पक्खोवाल

- पीएचसी कालख

- पीएचसी लताला

- सब सेंटर फुल्लांवाल

- पीएससी मंसूरा

- गांव मानूके

- गांव काउंके कलां

- गांव लक्खा

- गाांव कौड़ी

- गांव रामगढ़

- गांव मलकपुर

- गवर्नमेंट स्कूल लुबानगढ़

- गवर्नमेंट स्कूल टांडा कौशल सिंह

- गवर्नमेंट स्कूल शीरीयां

- गवर्नमेंट स्कूल मंड सुक्खेवाल

- गवर्नमेंट स्कूल बुर्ज पॉवेट

- हेल्थ वेलनेस सेंटर घवद्दी

- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेहलों

- एनेक्सी हाल साहनेवाल

- शीतला माता मंदिर धर्मशाला, मुंडिया कलां

- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूड़ियां

- हेल्थ वेलनेस सेंटर बारबरपुर

- हेल्थ वेलनेस सेंटर खुल्ली

- हेल्थ वेलनेस सेंटर भिक्खी

- हेल्थ वेलनेस सेंटर थरीके थ्रीके

- मोबाइल टीम

- हेल्थ वेलनेस सेंटर दाखा

chat bot
आपका साथी