Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में कहां-कहां हो रही रविवार काे वैक्सीनेशन, जानिए

Ludhiana Covid Vaccination Centers LISTमहानगर में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत रविवार काे 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण किया जाएगा। इससे पहले कंस्ट्रक्शन वर्कर्स व लेबर डिपार्टमेंट में रजिस्टर्ड वर्कर्स की वैक्सीनेशन की गई थी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:24 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:24 AM (IST)
Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में कहां-कहां हो रही रविवार काे वैक्सीनेशन, जानिए
महानगर में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत रविवार काे हाेगा टीकाकरण। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: महानगर में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत रविवार काे 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण किया जाएगा। इससे पहले कंस्ट्रक्शन वर्कर्स व लेबर डिपार्टमेंट में रजिस्टर्ड वर्कर्स की वैक्सीनेशन की गई थी। सोमवार काे कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की वैक्सीनेशन के लिए जिले में 6 अलग-अलग डिस्पेंसरियों में सेंटर बनाए गए थे।

यहां हो रही 18+ के लिए वैक्सीनेशन

1. सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेखेंवाल

2. चणनदेवी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलेम टाबरी

3. अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर सब्जी मंडी

4. गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल इंदरापुरी

5. अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सुभाष नगर

6. ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ रोड

7. गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल सुखदेव नगर, जमालपुर

8. गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल इस्लामिया माधोपुरी

9. गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मल्टीपरप्ज केसरगंज

10. गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुंदनपुरी

11. गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैबोवाल खुर्द

12. गवर्नमेंट हाई स्कूल हैबोवाल कलां

13. अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ग्यासपुरा

14. गवर्नमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलेवाल

15. गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल शिमलापुरी

16. गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फार ब्वायज जवाहर नगर कैंप

17. गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रीतम नगर माडल टाउन

18. पक्खोवाल इंडोर स्टेडियम

19. अजीतसर गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायकोट

20. गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज जगराओं

21. गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खन्ना

22. गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंडीगढ़ रोड समराला

23. गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी ब्वायज स्कूल मलौद

24. गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फार गर्ल्स माछीवाड़ा

25. गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मानुपुर

26. जीएचजी खालसा कालेज गुरुसर सुधार

27. सब सेेंटर पायल

28, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कूमकलां

29. गांव विर्क

30. गांव गालिब रण सिंह

31. गांव आलीवाल

32. गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल मंसूरा

33. गवर्नमेंट हाई स्कूल गर्ल्स हठूर

34. गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल साहनेवाल

35. गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेहलों

यह भी पढ़ें-लुधियाना में दो ASI की हत्या के बाद कैंटर से नशा निकाल कार में डालते रहे बेखौफ तस्कर, CCTV में कैद हुईं खौफनाक तस्वीरें

यह भी पढ़ें-Black Fungus In Punjab: लुधियाना में भी ब्लैक फंगस के छह मरीज, चार की सर्जरी; दो पीजीआइ रेफर

यह भी पढ़ें-Vegetable Prices Hike: लुधियाना में दो दिन के लिए सब्जी मंडी बंद, गली-मोहल्लों में चार से पांच गुना बढ़े दाम

chat bot
आपका साथी