Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में कहां-कहां हो रही शनिवार काे वैक्सीनेशन, जानिए

Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST महानगर में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत शनिवार काे 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण किया जाएगा। इससे पहले कंस्ट्रक्शन वर्कर्स व लेबर डिपार्टमेंट में रजिस्टर्ड वर्कर्स की वैक्सीनेशन की गई थी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:18 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:43 AM (IST)
Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में कहां-कहां हो रही शनिवार काे वैक्सीनेशन, जानिए
शनिवार काे 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण किया जाएगा। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: महानगर में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत शनिवार काे 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण किया जाएगा। इससे पहले कंस्ट्रक्शन वर्कर्स व लेबर डिपार्टमेंट में रजिस्टर्ड वर्कर्स की वैक्सीनेशन की गई थी। सोमवार काे कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की वैक्सीनेशन के लिए जिले में 6 अलग-अलग डिस्पेंसरियों में सेंटर बनाए गए थे।

यहां हो रही 18+ के लिए वैक्सीनेशन

- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेखेवाल-

गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल इंद्राुपरी-

गवर्नमेट प्राइमरी स्कूल सुखदेव नगर अर्बन एस्टेट फेस-एक जमालुपर

-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मल्टीपर्पज स्कूल केसरगंज चौक

-गवर्नमेंट हाई स्कूल हैबोवाल कलां

-गर्वमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलेवाल

- गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल शिमलापुरी

-गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फार ब्वायज मिडडा चौक जवाहर नगर कैंप

-इंडोर स्टेडियम-अजीतसर गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायकोट

- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फार ब्वायज जगराओं

-गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खन्ना

-गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंडीगढ़ रोड समराला

- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज गांव रोरिया मलौद

- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फार गल्र्स माछीवाड़ा

-गवर्नमेंट सीनियरसेकेंडरी स्कूल मानुपुर

- जीएचसी खालसाकालेज गुरसर सुधार

- सब सेंटर पायल- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कूमकलां

-ब्लोसम कांवेंट स्कूल लेलां सिधवाबेट

- गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल मंसूरा पक्खोवाल

- गवर्नमेंट हाई स्कूल फार गल्र्स हठूर-गवर्नमेंब हाईस्कूल ढंढारी कलां-सब सेंटर डेहलो

इन सेंटराें पर 45 साल से अधिक उम्र वालों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी

- सुनते स्थित सरकारी डिस्पेंसरी

-अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर माडलटाउन

-मदर एंड चाइल्ड अस्पताल चंडीगढ़ रोड

- सिविल अस्पताल लुधियाना

-सिविल अस्पताल खन्ना

वैक्सीन के लिए युवाओं की लगी लाइनें, 45 से अधिक उम्र वाले तीन दिन से निराश

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए लुधियाना जिले में पहली बार युवाओं में उत्साह दिखा। 18 से 44 साल तक की उम्र के युवाओं ने शुक्रवार को लाइनों में लगकर उत्साह से वैक्सीन लगवाई। वहीं, दूसरी ओर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को तीन दिन से वैक्सीन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। उनके लिए आया कोविशील्ड वैक्सीन का स्टाक खत्म है। उन लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिन्हें कोविशील्ड वैक्सीन लगे आठ हफ्ते से अधिक समय हो गया है। जिले के कोविशील्ड वैक्सीन के 23 सेंटर शुक्रवार को बंद रहे। सैकड़ों लोगों को निराश लौटना पड़ा। वैक्सीन कब आएगी इसकी भी कोई जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी