Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में कहां-कहां हो रही है वैक्सीनेशन, जानिए

Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST लुधियाना प्रशासन ने सोमवार से 18-44 वर्ष आयु वर्ग में वैक्सीनेशन शुरू कर दिया। वहीं 45+ आयु वर्ग में भी पहली और दूसरी डोज लगवाने की प्रक्रिया जारी है। आप अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर वैक्सीन की डोज लगवा सकते हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:35 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:21 AM (IST)
Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में कहां-कहां हो रही है वैक्सीनेशन, जानिए
लुधियाना में सोमवार से 18+ आयु वर्ग में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। सांकेतिक फोटो

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: महानगर में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में सोमवार से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हो गया। सबसे पहले कंस्ट्रक्शन वर्कर्स व लेबर डिपार्टमेंट में रजिस्टर्ड वर्कर्स की वैक्सीनेशन की जा रही है। सोमवार काे कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की वैक्सीनेशन के लिए जिले में 6 अलग-अलग डिस्पेंसरियों में सेंटर बनाए गए थे। सोमवार को मिन्नतें करने के बाद बहुत कम संख्या में श्रमिक टीका लगवाने पहुंचे। 

यहां हो रही 18+ के लिए वैक्सीनेशन

1. ताजपुर रोड डिस्पेंसरी,

2. पक्खोवाल  ब्लाक के गांव ठकरवाल स्थित सरकारी डिस्पेंसरी

3. मानपुर डिस्पेंसरी,

4. कोट मंगल सिंह स्थित सरकारी डिस्पेंसरी 

5. जगराओं व मलौद की डिस्पेंसरियां

45+ वाले यहां लगवाएं पहली और दूसरी डोज

जिले में 45 वर्ष अधिक आयु के लोगों के लिए पहली और दूसरी डोज नीचे दिए केंद्रों पर लगवाई जा सकती है। सिविल सर्जन डॉ. किरण आहलुवालिया के अनुसार पर इन केंद्रों पर पहली और दूसरी डोज लगवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के लोग इन केंद्रों पर जाकर जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं।   अर्बन पब्लिक हेल्थ सेंटर, शिवपुरी अर्बन पब्लिक हेल्थ सेंटर, सलेम टाबरी अर्बन पब्लिक हेल्थ सेंटर, सुभाष नगर अर्बन पब्लिक हेल्थ सेंटर, महाराणा प्रताप नगर एमसीएच, वर्धमान  गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, सुखदेव नगर, अर्बन एस्टेट फेज-1 जमालुपर सिविल अस्पताल, लुधियाना यूसीएचसी सीएस कांप्लेक्स अर्बन पब्लिक हेल्थ सेंटर, धोलेवाल अर्बन पब्लिक हेल्थ सेंटर, भगवान नगर अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ग्यासपुरा अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, शिमलापुरी अर्बन पब्लिक हेल्थ सेंटर, मुरादपुरा कोट मंगल सिंह अर्बन पब्लिक हेल्थ सेंटर, जनता नगर आरसी मॉडल ग्राम आयुर्वेदिक अस्पताल, मॉडल ग्राम अर्बन पब्लिक हेल्थ सेंटर, अब्दुल्लापुर बस्ती अर्बन पब्लिक हेल्थ सेंटर, दुगरी अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, जवाडी

इन स्थानों पर लगेगी कोवैक्सीन की डोज सुनेत अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर मॉडल टाउन एमसीएच वर्धमान सिविल अस्पताल लुधियाना एसडीएच, खन्ना

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी