लुधियाना काेविड वैक्सीनेशन: शहर में आज 95 जगह हाेगी वैक्सीनेशन, जानिए पूरी डिटेल

Ludhiana Vaccination Centers LIST जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हाे गई है। वीरवार को 95 जगह वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें से 17 जगह कोवैक्सीन और 78 जगह कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी। वैक्सीन सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक लगाई जाएगी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 08:33 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 08:33 AM (IST)
लुधियाना काेविड वैक्सीनेशन: शहर में आज 95 जगह हाेगी वैक्सीनेशन, जानिए पूरी डिटेल
लुधियाना में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Vaccination Centers LIST: काेराेना के नए वैरिएंट के खतरे के बाद वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हाे गई है। जिले में वीरवार को 95 जगह वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें से 17 जगह कोवैक्सीन और 78 जगह कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी। वैक्सीन सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक लगाई जाएगी। जिले में सेहत विभाग ने 18 साल से अधिक उम्र के 26 लाख 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। इनमें से 98.35 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 44.50 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं।

यहां लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन

श्रीराम स्कूल अशोक नगर, झुग्गियां बाजीगर डेरा, न्यू मोती नगर शिव मंदिर, सनातन धर्म मंदिर जमालपुर, विष्णु मंदिर नजदीक इस्लामिया स्कूल माधोपुरी, ईएसआइ डिस्पेंसरी नंबर-7, सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, सिविल अस्पताल जगराओं, सरकारी स्कूल लड़के व लड़कियां जगराओं, सिविल अस्पताल खन्ना, सीडीएच समराला, विश्वकर्मा गुरुद्वारा समराला, गुरुद्वारा बाबा जोरावर सिंह रायकोट, एसडीएच रायकोट, जीपीएस-1 स्कूल माछीवाड़ा, सब सेंटर इस्सापुर और हंबोवाल, प्राइमरी स्कूल मीठेवाल, सीडी दोराहा, एससी खंडूर, सहोली, अकालगढ़, हलवारा, टूसा, एतिआणा, जस्सोवाल, हेरां, लोहटबद्दी, मनूपुर, बूथगढ़, पुरबा, कौरी, ईएसआइ माडल अस्पताल, पीएयू, डिस्पेंसरी गुरु नानकपुरा, छावनी मोहल्ला, यूपीएचसी सलेम टाबरी, शिवपुरी, सब्जी मंडी, ढोलेवाल, भगवान नगर, जनता नगर, मुरादपुरा, दमदमा साहिब गुरुद्वारा दुगरी, अब्दुल्लापुर बस्ती, जवद्दी, सुनेत, भैणी साहिब, सीएचसी पायल, हठूर, कूमकलां, सुधार, ओल्ड बिल्डिंग साहनेवाल, सिधवां बेट, मलौद, पीएचसी रामपुर, मतेवाड़ा, लाडोवाल, बस्सियां, मुल्लांपुर, सवद्दी कलां, हंबड़ा, पुड़ैन, तलवंडी कलां, एचडब्ल्यूसी भैणी साहिब, कोट गंगू राय, धनांसू, भट्टियां बेट, झोड़ा, बुर्ज हरि सिंह, बुर्ज नकलियाना, चक भाईका, रकबा, दादाहरू, कालसां, कलसियां, गोबिंदगढ़, जोहलां।

यहां लगेगी कोवैक्सीन

श्रीराम स्कूल अशोक नगर, यूपीएचसी सलेम टाबरी, शिवपुरी, सब्जी मंडी, मुरादपुरा, माडल टाउन व जनता नगर, जुगियाना बाजीगर डेरा, न्यू मोती नगर शिव मंदिर, सनातन धर्म मंदिर जमालपुर, विष्णु मंदिर नजदीक इस्लामियां स्कूल माधोपुरी, डिस्पेंसरी गुरु नानकपुरा व छावनी मोहल्ला, इएसआइ डिस्पेंसरी नंबर सात, सीएचसी डेहलो, कूमकलां, पक्खोवाल।

chat bot
आपका साथी