Ludhiana Vaccination Centers LIST: लुधियाना में आज 116 जगह लगेगी वैक्सीन, जानिए कहां...

Ludhiana Vaccination Centers LIST मंगलवार को जिले में 116 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे। इसमें 103 जगहों पर कोविशील्ड और 13 जगहों पर कोवैक्सीन लगेगी। सिविल सर्जन ने कहा कि दूसरे देशों में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने के बाद एसएमओ को अलर्ट कर दिया गया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 10:51 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 10:51 AM (IST)
Ludhiana Vaccination Centers LIST: लुधियाना में आज 116 जगह लगेगी वैक्सीन, जानिए कहां...
लुधियाना में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Vaccination Centers LIST: सेहत विभाग की ओर से सोमवार को जिले में लगाए गए वैक्सीनेशन कैंपों में 2054 लोगों को पहली और 9052 लोगों को दूसरी डोज लगी। सेहत विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब 97.53 फीसद लोगों को पहली और 42.30 फीसद लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। वहीं मंगलवार को भी जिले में 116 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे। इसमें 103 जगहों पर कोविशील्ड और 13 जगहों पर कोवैक्सीन लगेगी। सिविल सर्जन डा. एसपी सिंह ने कहा कि दूसरे देशों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिलने के बाद जिले के सभी एसएमओ को अलर्ट कर दिया गया है। उन्हें कहा गया है कि वैक्सीनेशन को बढ़ाएं। जिन लोगों की दूसरी डोज पेंडिंग पड़ी है, उन्हें मोटीवेट करें।

सिटी में इन जगहों पर लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन

राधे कृष्णा मंदिर जस्सियां रोड, दुर्गेशवरी पब्लिक स्कूल अशोक नगर, यूपीएचसी शिवपुरी, दुर्गा माता मंदिर चंद्र नगर, यूपीएचसी सब्जीमंडी, यूसीएचसी सुभाष नगर, न्यू कंपनी बाग टिब्बा रोड गली नंबर एक दीपक कुमार, महाराणा प्रताप नगर, ट्रांसपोर्ट नगर डिस्पेंसरी, रावत मैट्रो टायर, शिव शक्ति मंदिर नीला झंडा गुरुद्वारा, सिविल अस्पताल लुधियाना, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी माधोपुरी, यूपीएचसी ढोलेवाल, यूपीएचसी भगवान नगर, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी किदवई नगर, इएसआई डिस्पेंसरी नंबर सात, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी फील्डगंज, जीएनई कालेज, यूपीएचसी दुगरी, यूपीएचसी अबदुलापुर बस्ती, आसी माडल ग्राम, यूसीएचसी जवददी, यूपीएचसी सनेत, पीएयू व इएसआई माडल अस्पताल में वैक्सीनेशन होगी।

देहात के इन क्षेत्रों में लगेगी कोविशील्ड

जगराओं में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स व ब्वायज, खन्ना में सिविल अस्पताल एमसीएच व कुष्ट आश्रम, समराला में सिविल अस्पताल व गुरु गोबिंद सिंह गुरुद्वारा, रायकोट में सिविल अस्पताल, डेहलो में सीएचसी डेहलो, जरखड़, टिब्बा, पायल में सीएचसी पायल, गांव रामपुर व दोराहा सीडी, हठूर में चक्कर, कमालपुरा, डांगिया, पब्बियां, ढोलन, छज्जवाल व चौंकीमान, कूमकलां में हेलथ वेलनेस सेंटर खासी कलां, भैणी साहिब, मत्तेवाड़ा, कोट गंगू राय, लाडोवाल व सीएचसी कूमकलां में वैक्सीनेशन होगी। सुधार में हेलथ वेलनेस सेंटर गोबिंदगढ़, गुरुद्वारा साहिब शाहजहानपुर, गुरुद्वारा साहिब राजगढ़, गुरुद्वारा साहिब रामगढ़ सिवियां, गुरुद्वारा साहिब रूड़का, सीएचसी सुधार, थरीके, लोहटबद, कलसां, जोहलन, मुल्लांपुर, हेरां और पक्खोवाल में सीएचसी पक्खोवाल, कैले, बसरोआ, सराभा, फूल्लांवाल, साहनेवाल में सीएचसी साहनेवाल व गुरुद्वारा कलगीधर साहिब गांव रणिया, सिधवाबेट में पीएचसी भैणी अरइयां, हंबड़ा, पुडै़ण, तलवंडी कलां, तलवाड़ा, भूंदड़ी, लीला मेघ सिंह, बस्सियां बेट, सीएचसी मलौद, भिखी में वैक्सीन लगेगी।

जिले में इन जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन

गवर्नमेंट डिस्पेंसरी फील्डगंज, यूसीएचसी सुभाष नगर, न्यू कंपनी बाग टिब्बा रोड गली नंबर एक, महाराणा प्रताप डिस्पेंसरी, शिव शक्ति मंदिर नीला झंडा गुरुद्वारा, रावत मैट्रो टायर, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी माधोपुरी, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी किदवई नगर, सीएचसी डेहलो, सब सेंटर पक्खोवाल।

chat bot
आपका साथी