Atal Apartment Project: लुधियाना भाजपा ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट दफ्तर के बाहर लगाया धरना, अटल अपार्टमेंट का नाम बदलने का विराेध

Atal Apartment Project अटल अपार्टमेंट का नाम बदले जाने का विराेध तेज हाेता जा रहा है। मंगलवार काे भाजपा ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट दफ्तर के बाहर धरना लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यह मामला पिछले कई दिन से गर्माया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 12:42 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 12:42 PM (IST)
Atal Apartment Project: लुधियाना भाजपा ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट दफ्तर के बाहर लगाया धरना, अटल अपार्टमेंट का नाम बदलने का विराेध
भाजपा ने अटल अपार्टमेंट का नाम बदले जाने का किया विराेध। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Atal Apartment Project: अटल अपार्टमेंट का नाम बदले जाने का विराेध तेज हाेता जा रहा है। मंगलवार काे भाजपा ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट दफ्तर के बाहर धरना लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा नेता लक्की चोपड़ा का आरोप है कि सरकार ने जानबूझकर अटल अपार्टमेंट का नाम बदला है।  इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट में मीटिंग चल रही है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि अवैध तरीके से अलॉट किये गए प्लाटों को मंजूरी दी जा रही है, जिसकी वजह से किसी को ट्रस्ट आफिस में एंट्री नहीं दी जा रही। भाजपा नेता हरीश बधवा का कहना है कि ट्रस्ट में रोज घोटाले हो रहे हैं। भाजपा इसको लेकर चुप नहीं बैठेगी।

कई दिनाें से हाे रहा विराेध

गाैरतलब है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने अटल अपार्टमेंट का नाम बदलकर साहिर लुधियानवी अपार्टमेंट रखा है जिसका विरोध भाजपा कई दिनों से कर रही है। साेमवार काे भी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने अटल अपार्टमेंट योजना का नाम बदलकर साहिर लुधियानवी अपार्टमेंट करने पर लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की निंदा की थी।

यह भी पढ़ें-BSF Controversy: लुधियाना के MLA सिमरजीत बैंस बाेले-पंजाबियाें के हकाें से नहीं करने देंगे समझौता

ट्रस्ट पर 300 करोड़ वाली जगह मात्र 96 करोड़ में देने का आराेप

सिंगल ने कहा कि इसके पीछे दरअसल कुछ रोज पहले इंप्रूवमेंट ट्रस्ट लुधियाना द्वारा लिया गया गलत निर्णय है। ट्रस्ट ने 300 करोड़ वाली जगह मात्र 96 करोड़ में दे दी गई थी, जो बाद में रद हो गई थी। इससे चिढ़े हुए मंत्री भारत भूषण आशु व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे अटल अपार्टमेंट का नाम बदल रहे है। सिंगल ने ट्रस्ट ने अटल अपार्टमेंट का नाम बदला तो भाजपा सड़कों पर आएगी और धरना प्रदर्शन करेगी।

यह भी पढ़ें-Punjab Vidhan Sabha Chunav: ...जब सुखबीर बादल ने रेवड़ियाें की जगह बांट दी 'बर्फी', पढ़ें लुधियाना की और राेचक खबरें

chat bot
आपका साथी