लुधियाना में भाजपा प्रधान गौरव खुल्लर बोले- कोरोना संक्रमण से बचाव में सहायक कोविड-19 वैक्सीन

लुधियाना में भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव खुल्लर ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और हरेक वर्ग को कोरोना संक्रमण ने जकड़ा हुआ। हम सभी को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड-वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 10:53 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 10:53 AM (IST)
लुधियाना में भाजपा प्रधान गौरव खुल्लर बोले- कोरोना संक्रमण से बचाव में सहायक कोविड-19 वैक्सीन
लुधियाना भाजपा अध्यक्ष गौरव खुल्लर ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

जगराओं, जेएनएन। लुधियाना में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और हरेक वर्ग को कोरोना संक्रमण ने जकड़ा हुआ। ऐसे में जरूरत है हम सभी को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड-वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। यह कहना भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव खुल्लर का। उन्होंने कोविड से बचाव के लिए केंद्र सरकार की ओर से 45 वर्ष की उम्र से अधिक के लिए कोविड वैक्सीन लगवाना जरूरी किया है और अब तो कई राज्यों में 18 वर्ष की उम्र से अधिक वालों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। लेकिन अभी पंजाब में कोरोना से बचाव को लेकर लगने वाली कोविड -वैक्सीन की शॉटेज है जब भी वैक्सीन का स्टॉक आ जाए तो सभी को कोरोना से बचाव की वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए।

इस मौके पर सिविल अस्पताल के एसएमओ डा.प्रदीप कुमार महिंद्रा ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव की वैक्सीन सभी अस्पतालों व स्वं-सेवी संस्थाओं के द्वारा कैंप लगाकर लगवाई जाती है। ऐसे में लोगाें को कोरोना वैक्सीन की डाेज जरूर लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज कोविड-वैक्सीन की थोड़ी सी डोज थी जिससे 180 लोगों को कोविड से बचाव की पहली डोज लगा दी है। अब सिविल अस्पताल में वैक्सीन स्टॉक खत्म हो गया है और अब दो दिनों बाद ही लोग सिविल अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए आएं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी