दो मंजिला होजरी फैक्ट्री में भीषण आग, छत से कूदकर मजदूरों ने बचाई जान, एक लापता

बहादुरके रोड स्थित एक दो मंजिला होजरी फैक्ट्री में वीरवार की देर रात 2 बजे शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 07:56 PM (IST) Updated:Fri, 27 Apr 2018 07:56 PM (IST)
दो मंजिला होजरी फैक्ट्री में भीषण आग, छत से कूदकर मजदूरों ने बचाई जान, एक लापता
दो मंजिला होजरी फैक्ट्री में भीषण आग, छत से कूदकर मजदूरों ने बचाई जान, एक लापता

जासं, लुधियाना : बहादुरके रोड स्थित एक दो मंजिला होजरी फैक्ट्री में वीरवार की देर रात 2 बजे शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई। फैक्ट्री में मौजूद 15 से 20 मजदूरों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर 150 फायर ब्रिगेड की गाड़िया आग बुझाने पहुंचीं, लेकिन देर शाम तक फैक्ट्री से धुआं निकलता रहा। इस अग्निकांड के दौरान एक मजदूर लापता हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। मनमोहन सिंह जेएम होजरी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। फैक्ट्री में ग्राउंड फ्लोर पर तैयार कपड़ा रखा जाता है। पहली मंजिल पर इंटरलॉक मशीनें लगी थीं और दूसरी मंजिल पर फिनिशिंग का काम होता था। फैक्ट्री में तकरीबन 24 घंटे काम चलता है। वीरवार की रात को 15 से 20 वर्कर काम कर रहे थे। इस दौरान रात करीब 2 बजे ग्राउंड फ्लोर पर अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ। चिंगारी से कपड़ों में आग लग गई। ऊपर काम कर रहे मजदूरों को जब भनक लगी तो वे नीचे की तरफ भागने लगे, जबकि कुछ ने पहली मंजिल से ही छलांग लगा दी। सिक्योरिटी गार्ड अमरजीत सिंह ने मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती गई। शाम साढ़े 5 बजे तक आग सुलगती रही और फायर ब्रिगेड कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। आग से फैक्ट्री में पड़े कपड़े व मशीनें जलकर राख हो गई। 10 ड्रम तेल तक पहुंची आग, हुए जोरदार धमाके

आग ग्राउंड फ्लोर से होती हुई दूसरी मंजिल तक पहुंच गई, लेकिन जब ग्राउंड फ्लोर पर रखे मशीन में इस्तेमाल होने वाले तेल को आग ने पकड़ा तो देखते ही देखते कई धमाके हुए और आग ज्यादा बढ़ गई। आग की तपिश की वजह से फैक्ट्री के सभी शीशे भी टूट गए।

लापता हो गया वर्कर

फैक्ट्री में काम करने वाले राम अशीष (55) का इस घटनाक्रम के बाद कुछ पता नहीं चला। बेटे सुरिंदर ने बताया कि उसके पिता फैक्ट्री में नीटिंग मशीन चलाने का काम करते थे। पिछले 18 घंटे से वो अपने पिता की तलाश कर रहे हैं, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। सुरिंदर ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री के अंदर और मजदूर भी हो सकते है, लेकिन इसका पता आग बुझने के बाद चलेगा। दो मंजिला फैक्ट्री में आई दरारें

18 घंटे से ज्यादा देर तक लगी इस आग पर तो काफी हद तक काबू पा लिया गया, लेकिन बिल्डिंग की हालत काफी खस्ता हो गई। फैक्ट्री में दरारें आने की वजह से इसकी गिरने की संभावना बढ़ गई है। इसी वजह से अंदर लगी आग पर पानी डालने से भी फायर कर्मी कतरा रहे थे कि कहीं पानी के प्रेशर से छत का हिस्सा टूट कर गिर न जाए। बिंट्टू व आशु भी पहुंचे

आग के बाद हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सांसद रवनीत सिंह बिंट्टू और कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु बहादुरके रोड फैक्ट्री में पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों व मालिक से बातचीत की। आग बुझाते रहे, हवा लगाती रही

आग बुझाने में फायर कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन बाहर चल रही हवा की वजह से आग रह-रह कर बढ़ने लगी। जब आग पर काबू पाया जाता तो वो हवा की वजह से फिर उठ जाती। खन्ना, हलवारा, समराला व जगराओं से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई थीं। आस-पास सिर्फ फैक्ट्रियां

घटनास्थल के आस-पास सिर्फ फैक्ट्रिया ही हैं, जहा रात को भी काम होता है। हादसे के वक्त भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। जिन्होंने खुद मदद करने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती गई। किसी के भी लापता होने की शिकायत हमें नहीं मिली है। फैक्ट्री में आग लगी थी, जिस पर काबू पा लिया गया है। बाकी जांच की जाएगी, जो सामने आएगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

जसविंदर सिंह, प्रभारी थाना लाडोवाल आग बुझाने के लिए 100 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन धुआं काफी है और बिल्डिंग भी काफी खस्ताहाल हो चुकी है।

बीएस संधू, डीएफओ (डिस्ट्रिक फायर ऑफिसर)

chat bot
आपका साथी