गुरु ही ले जाता है भवसागर से पार : बाबा संत राम

श्री इछापूर्ण बाला जी ट्रस्ट व श्री बाला जी सेवा परिवार की ओर से गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन शास्त्री नगर स्थित जंजघर में संत राम जिदल की अध्यक्षता में किया गया। महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री बाला जी की चौंकी करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:47 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:47 PM (IST)
गुरु ही ले जाता है भवसागर से पार : बाबा संत राम
गुरु ही ले जाता है भवसागर से पार : बाबा संत राम

संसू, लुधियाना : श्री इच्छापूर्ण बाला जी ट्रस्ट व श्री बाला जी सेवा परिवार की ओर से गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन शास्त्री नगर स्थित जंजघर में संत राम जिदल की अध्यक्षता में किया गया। महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री बाला जी की चौंकी करवाई गई।

चौंकी में संत राम जिदल ने श्री बाला जी महाराज को माला अर्पण की। भक्तों ने श्री बाला जी महाराज की पूजा अर्चना की। चौंकी में भाजपा नेता विवेक बाबी जिदल इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर मंडी गोविदगढ़ से राकेश सिगला, बालाजी धाम जालंधर से संदीप थापर ,फगवाड़ा से संजीव खुराना अपनी पूरी टीम के साथ आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। गायक भाई सुनील रावत ने 'सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में' आदि मधुर भजनों का गायन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर बृजमोहन, शिव नारायण गुप्ता, सतीश मल्होत्रा, संदीप थापर, गौरव थापर, अभिषेक थापर, अरुण कुमार, राजेश मदान, सुरिदर राणा, अनिकेत, संजीव जैन, अंकुर, पवन सेतिया, नरेश, वरुण अग्रवाल, राकेश सिगला, मनोज अग्रवाल, सौरभ सिघानियां, पवन गुप्ता, सौरव गुप्ता, बलजिदर गुप्ता, रजत जैन आदि मौजूद हुए।

chat bot
आपका साथी