एवन साइकिल ने सीआरपीएफ साइक्लिस्ट्स का किया सम्मान

समाज हित के कार्यो में सदा तत्पर रहने वाली एवन साइकिल लिमिटेड की ओर से रविवार को औद्योगिक नगरी लुधियाना पहुंचे सीआरपीएफ और असम राइफल्स की साइकिल रैली का स्वागत किया और सभी भाग लेने वाले दो सौ लोगों के सम्मान किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:11 PM (IST)
एवन साइकिल ने सीआरपीएफ साइक्लिस्ट्स का किया सम्मान
एवन साइकिल ने सीआरपीएफ साइक्लिस्ट्स का किया सम्मान

जागरण संवाददाता, लुधियाना : समाज हित के कार्यो में सदा तत्पर रहने वाली एवन साइकिल लिमिटेड की ओर से रविवार को औद्योगिक नगरी लुधियाना पहुंचे सीआरपीएफ और असम राइफल्स की साइकिल रैली का स्वागत किया और सभी भाग लेने वाले दो सौ लोगों के सम्मान किया। इस संबंध में एक कार्यक्रम लुधियाना के दोराहा के पास स्थित होटल रेड मैंगो में एक भोज भी आयोजित किया गया। इसमें कंपनी के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा, डायरेक्टर मनदीप पाहवा, कंपनी के सीनियर जनरल मैनेजर मार्केटिग अमन पाठक, एसएस भोगल, जस्सी भोगल मुख्य रुप से उपस्थित हुए। इस दौरान आए हुए अधिकारी एवन साइकिल के उत्पादों से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने मौके पर ही एवन साइकलक्स के स्प्रिट माडल मल्टी स्पीड की 25 साइकिलें भी खरीदीं। इस दौरान कंपनी की ओर से आए सभी लोगों का स्वागत किया गया और उन्हें उपहार भी दिए गए। यह साइकिल रैली आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ को लेकर आयोजित की जा रही है। साइकिल रैली के संयोजक भानू प्रताप सिंह ने कहा कि पंजाबी सदा ही गर्मजोशी के लिए जाने जाते हैं। एवन साइकिल की ओर से दिया गया सम्मान अमूल्य है।

chat bot
आपका साथी