अमेरिका के राष्ट्रपति जोन बाइडन का बुत बनाकर दी बधाई

मोम का बुत बनाकर अकसर चर्चा में रहने वाले लुधियाना के प्रमुख आर्टिस्ट चंद्रशेखर प्रभाकर ने इस बार अमेरिका के राष्ट्रपति जान बाइडन का बुत बनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:36 PM (IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति जोन बाइडन का बुत बनाकर दी बधाई
अमेरिका के राष्ट्रपति जोन बाइडन का बुत बनाकर दी बधाई

जागरण संवाददाता, लुधियाना : मोम का बुत बनाकर अकसर चर्चा में रहने वाले लुधियाना के प्रमुख आर्टिस्ट चंद्रशेखर प्रभाकर ने इस बार अमेरिका के राष्ट्रपति जान बाइडन का बुत बनाया है। यह बुत तीन महीने में तैयार किया है। कोविड-19 के चलते उन्होंने अपने वैक्स म्यूजियम को नहीं खोला है और बनाया गया बुत दुगरी स्थित अपने घर पर रखा है।

चंद्रशेखर ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति को मुबारकबाद देने के लिए उन्होंने इसे तैयार किया है और अमेरिका के लोगों को भारत की तरफ से बधाई दी है। इस बुत को उन्होंने मोम और फाइबर से तैयार किया है। अब तक वह मोम के 63 बुत बना चुके हैं और यह 64वां बुत है। सभी बुत पैविलियन माल स्थित वैक म्यूजियम और भट्टियां के वैक्स म्यूजियम में रखे हैं। इससे पहले वह बोराक ओबामा, महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, अमिताभ बच्चन, कैप्टन अमरिंदर सिंह, अब्दुल कलाम इत्यादि के बुत बना चुके हैं।

chat bot
आपका साथी