लुधियाना में एंटी स्मगलिंग सेल की बड़ी कार्रवाई, 100 बोतल अवैध शराब व दो भट्ठियां पकड़ी

पुलिस ने आबकारी विभाग की टीम के सामने ही 6500 लीटर लाहन को नष्ट किया। अवैध शराब बनाने एवं बेचने के लिए पुलिस ने आरोपित संदीप सिंह परमजीत सिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 02:06 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 02:06 PM (IST)
लुधियाना में एंटी स्मगलिंग सेल की बड़ी कार्रवाई, 100 बोतल अवैध शराब व दो भट्ठियां पकड़ी
अवैध शराब का धंधा करने वालों का पर्दाफाश। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। काेराेना संकट के दाैरान लगाए कर्फ्यू और लाॅकडाउन में शराब तस्कराें के हाैसले बुलंद है। काेराेना काल में भी अवैध धंधा बदस्तूर जारी है। एंटी स्मगलिंग सेल की टीम ने गांव भोलेवाल जदीद में आबकारी विभाग की सूचना पर अवैध शराब का धंधा करने वालों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके पर चल रही अवैध शराब की भट्टी पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा मौके से एक प्लास्टिक की कैनी, 55 बोतल अवैध शराब, दो लोहे के ड्रम, एक ट्यूब, एक पतीला, दो पाइप एवं एक पीपा भी पकड़े हैं। साफ है कि मौके पर अवैध शराब तैयार करने का पूरा इंतजाम था।

इसके अलावा पुलिस ने आबकारी विभाग की टीम के सामने ही 6500 लीटर लाहन को नष्ट किया। अवैध शराब बनाने एवं बेचने के लिए पुलिस ने आरोपित संदीप सिंह, परमजीत सिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य मामले में आबकारी विभाग की सूचना पर उसी गांव में चल रही अन्य भट्टी को भी पकड़ा है।

इस मामले में पुलिस ने आरोपित चरणजीत सिंह को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा आरोपित सुखविंदर सिंह फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मौके से 45 बोतल अवैध शराब के साथ एक प्लास्टिक की कैनी, दो लाेहे के ड्रम, एक ट्यूब, एक पतीला, दो पाइप, एक पीपा, मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। आबकारी टीम की मौजूदगी में पांच हजार लीटर लाहन को नष्ट किया गया। सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा का कहना है कि अवैध शराब बनाने एवं बेचने के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें - पंजाब में कर्फ्यू में शराब खरीदते बठिंडा देहाती की AAP विधायक के गनमैन की वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें - Actor Sonu Sood ने माेगा की कोरोना पीड़ित महिला के इलाज का उठाया खर्च, जानें पूरा मामला

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी