लुधियाना के जगराओं में लोकसेवा सोसायटी ने मुफ्त आंखों की जांच व ऑपरेशन कैंप लगाया

लुधियाना में समाजसेवी लोक से संगठन के लोक सेवा सोसायटी द्वारका स्वर्गीय अभय जैन की याद में चेयरमैन गुलशन अरोड़ा और प्रधान नीरज मित्तल की अगुआई में आंखों के सफेद मोतीए का फ्री ऑपरेशन कैंप लंमेयां वाला बाग में लगाया गया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 10:56 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 10:56 AM (IST)
लुधियाना के जगराओं में लोकसेवा सोसायटी ने मुफ्त आंखों की जांच व ऑपरेशन कैंप लगाया
फ्री आई चेकअप व ऑपरेशन कैंप का उद्घाटन करते हुए एसडीएम नरेंद्र सिंह धालीवाल।

जगराओं, जेएनएन। लुधियाना में समाजसेवी लोक से संगठन के लोक सेवा सोसायटी द्वारका स्वर्गीय अभय जैन की याद में चेयरमैन गुलशन अरोड़ा और प्रधान नीरज मित्तल की अगुवाई में आंखों के सफेद मोतिये का फ्री ऑपरेशन कैंप लंमेयां वाला बाग में लगाया गया। इस कैंप का उद्घाटन एसडीएम नरेंद्र सिंह धालीवाल द्वारा किया गया। कैंप में शंकरा अस्पताल मुल्लापुर की टीम से डॉक्टर मनमीत सिंह के द्वारा जरूरतमंद मरीजों का चेकअप किया गया और उनमें से 48 मरीज ऑपरेशन वाले सामने आए। उनके ऑपरेशन संकरा अस्पताल में किए जाएंगे।

इस मौके सोसायटी के चेयरमैन गुलशन अरोड़ा, प्रधान नीरज मित्तल, सचिव कुलभूषण गुप्ता, कैशियर कमल कक्कड़, रजिंदर जैन, लाकेश टंडन, मनोज गर्ग, प्रिंसिपल चरणजीत सिंह भंडारी, राजीव गुप्ता, सुखजिंदर ढिलोंं, मनोहर सिंह, कैप्टन नरेश वर्मा, आरके गोयल, आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान राज कुमार भल्ला, प्रवीण जैन के अलावा अन्य उपस्थित थे।

भगवान राम सेवा संघ द्वारा 60 परिवारों को बांटा राशन

भगवान राम सेवा संघ द्वारा 123वां हवन एवं राशन वितरण समारोह का आयोजन सीता माता मंदिर दरेसी रोड में किया गया। सर्वप्रथम पंडित राजेश शास्त्री ने मंत्रोउच्चारण के साथ हवन कराया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान एमसी निटवियर से मुकेश जैन, रमेश जैन बिटटा, नीतिश जैन शामिल हुए। इस दौरान गणमान्यों ने 60 परिवारों को राशन वितरित किया। कमल बस्सी व दिनेश मरवाहा ने कहा कि भगवान राम सेवा संघ द्वारा प्रत्येक माह जरुरतमंदों को राशन दिया जाता है। इसके अलावा सनातन धर्म के धार्मिक आयोजन किए जाते है, उसके लिए सभी बढ़चढ़ कर भाग लेते है। यहां कमल बस्सी, किरण भल्ला, दविंदर सिंह हैंपी, दिनेश मरवाहा, अविनाश सिक्का, राकेश वोहरा, मोहित जैन, चंद्र मोहन, साहिल हांडा, संदीप चावला आदि थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी