लुधियाना का जगराओं में लाेक हित वेलफेयर सोसायटी ने स्कूली बच्चों को बांटे बैग, सफाई के लिए प्रेरित किया

लुधियाना के जगराओं में लोक हित वेलफेयर सोसायटी ने सरकारी प्राइमरी स्कूल अड्डा रायकोट के बच्चों को स्कूल बैग बांटे। चेयरमैन रविंदर सिंह ने बच्चों को पढ़ाई के साथ अधिक से अधिक पानी की बचत करने के कई नुस्खे समझाए।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 01:51 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 01:51 PM (IST)
लुधियाना का जगराओं में लाेक हित वेलफेयर सोसायटी ने स्कूली बच्चों को बांटे बैग, सफाई के लिए प्रेरित किया
सोसायटी के सदस्य चेयरमैन रविंदर सिंह, प्रधान जगदीश मेहता, वाइस प्रधान प्रो. कर्म सिंह संधू बच्चों को बैग बांटते हुए।

जगराओं, जेएनएन। लुधियाना के जगराओं में लोक हित वेलफेयर सोसायटी की ओर से सरकारी प्राइमरी स्कूल अड्डा रायकोट के एक सौ के करीब बच्चों को स्कूल बैग बांटे गए। स्कूल की पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बैग बांटते हुए चेयरमैन रविंदर सिंह ने कहा कि बच्चे नई कक्षाओं में अपनी नई कापियां-किताबें इन बैग में डाल सकेंगे।

चेयरमैन रविंदर सिंह ने बच्चों को पढ़ाई के साथ अधिक से अधिक पानी की बचत करने के जहां कई नुस्खे समझाए। वहीं आसपास की सफाई के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सोसायटी प्रधान जगदीश मेहता, वाइस प्रधान प्रो कर्म सिंह संधू, सचिव भाई तरलोक सिंह, प्रेम लोहट, शिंगारा सिंह, बलविंदर सिंह चाहल, स्कूल मुखी अध्यापक सुमन बाला, रूपिंदर कौर, इंदु बाला, नेहा अरोड़ा व बबी देवी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी