गारंटियां देने के बजाय पंजाब के पानी की कीमत दें केजरीवाल : बैंस

लोक इंसाफ पार्टी के सरप्रस्त एवं हलका दक्षिण से विधायक बलविदर सिंह बैंस ने आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविदर केजरीवाल की ओर से दी जा रही गारंटियों पर टिप्पणी की। बैंस ने कहा कि केजरीवाल गारंटियां या वादे करने के बजाय पंजाब के पानी की कीमत अदा करें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 07:00 PM (IST)
गारंटियां देने के बजाय पंजाब के पानी की कीमत दें केजरीवाल : बैंस
गारंटियां देने के बजाय पंजाब के पानी की कीमत दें केजरीवाल : बैंस

जागरण संवाददाता, लुधियाना : लोक इंसाफ पार्टी के सरप्रस्त एवं हलका दक्षिण से विधायक बलविदर सिंह बैंस ने आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविदर केजरीवाल की ओर से दी जा रही गारंटियों पर टिप्पणी की। बैंस ने कहा कि केजरीवाल गारंटियां या वादे करने के बजाय पंजाब के पानी की कीमत अदा करें। बैंस ने वीरवार को वार्ड नंबर 40 में पड़ते कोट मंगल सिंह में विकास कार्याें की शुरुआत कराई। इस अवसर पर इलाके के लोगों से बातचीत करते हुए बैंस ने कहा कि लोक इंसाफ पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रही है। उनके साथ पार्षद अर्जुन सिंह चीमा भी मौजूद रहे। बैंस ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में आप का लिप के साथ तालमेल था, तब लुधियाना में रैली के दौरान केजरीवाल माने थे कि पंजाब के दिल्ली को जाने रहे पानी की कीमत अदा की जाएगी, लेकिन यह एलान सिर्फ एलान तक ही सीमित रह गया। बैंस ने कहा कि आप को पहले से किए एलान के अनुसार पंजाब में मुख्यमंत्री का चुनाव लड़ाने के लिए चेहरा तक नहीं मिल रहा है। इस अवसर पर अश्वनी सूद, जगजीत सिंह, जसपाल सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी