Live Ludhiana Coronavirus Update: कोरोना की चेपट में आए 52 और लोग

Live Ludhiana Coronavirus Updateजिले में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसारता जा रहा है। वीरवार को 52 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:35 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 07:05 PM (IST)
Live Ludhiana Coronavirus Update: कोरोना की चेपट में आए 52 और लोग
Live Ludhiana Coronavirus Update: कोरोना की चेपट में आए 52 और लोग

लुधियाना, जेएनएन। जिले में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसारता जा रहा है। वीरवार को 52 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए। इससे पहले जिले में सर्वाधिक 66 मामले आ चुके हैं। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 917 तक पहुंच गया। तीन दिनों में ही सौ से अधिक मामले हो गए हैं।
29 जून को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 800 था जो यह तीन तीनों में ही यह 900 के पार हो गया है। तेजी से बढ़ रहे मामलों को लेकर सेहत विभाग चिंतित है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने इससे पहले 36 मामलों की पुष्टि की।

वहीं पंजाब सेहत व परिवार कल्याण विभाग के अनुसार देर रात 16 नए पॉजिटिव मरीज आए और इस तरह लुधियाना के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 917 हो गई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं कि यह 16 मरीज किन इलाकों से हैं। इसकी सूची शुक्रवार को जारी होने की संभावना है।  वीरवार को पॉजिटिव आए लोगों में भैणी साहिब में रहने वाली 26 वर्षीय युवती, शाम नगर, थरीके रोड व मॉडल टाउन के रहने वाले तीन-तीन मरीज भी हैं।

सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि बुधवार को सेहत विभाग की रैपिड रिस्पांस टीमों ने 160 लोगों को क्वारंटाइन किया अाैर अलग-अलग इलाकों में रहने वाले 865 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी