Ludhiana Coronavirus Update: 11 हेल्थ वर्कर्स सहित 175 पॉजिटिव, 13 मरीजों ने तोड़ा दम

Ludhiana Coronavirus Updateलुधियाना में काेराेना संकट जारी है। शहर में काेराेना से हाे रही रिकॉर्ड माैताें ने जिला प्रशासन अाैर सेहत विभाग की परेशानी बढ़ा दी है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:51 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 09:26 PM (IST)
Ludhiana Coronavirus Update: 11 हेल्थ वर्कर्स सहित 175 पॉजिटिव, 13 मरीजों ने तोड़ा दम
Ludhiana Coronavirus Update: 11 हेल्थ वर्कर्स सहित 175 पॉजिटिव, 13 मरीजों ने तोड़ा दम

लुधियाना, जेएनएन। जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर भी कोरोना वायरस ने 175 लोगों को अपनी चपेट में लिया। इसमें से 151 लोग जिले के हैं जबकि 24 अन्य जिलों के रहने वाले हैं। ताजा मामलों के साथ जिले में अब कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 6327 तक पहुंच गया है। वहीं, दूसरे जिलों के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 707 हो गई है। दूसरी तरफ, शनिवार को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 13 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसमें से 12 लुधियाना के हैं।

पीर बााबा चौक निवासी बस्ती जोधेवाल निवासी 80 वर्षीय पुरुष ने सिविल अस्पताल में दम तोड़ा जबकि दशमेश नगर निवासी 82 वर्षीय महिला की गुरु नानक चेरिटेबिल अस्तपाल में मौत हो गई। ग्यासपुरा निवासी 48 वर्षीय पुरुष, बेअंत कालोनी जमाालपुर निवासी 55 वर्षीय पुरुष, लोहारा निवासी 67 वर्षीय पुरुष, बैंजमन रोड निवासी 53 वर्षीय पुरुष व कोट मंगल सिंह निवासी 60 वर्षीय पुरुष ने पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में दम तोड़ा। वहीं, शेरपुर मुस्लिम कालोनी निवासी 55 वर्षीय महिला ने दीपक अस्पताल, चंडीगढ़ रोड निवासी 84 वर्षीय पुरुष ने मोहनदेई ओसवाल अस्पताल, भगवान नगर निवासी 68 वर्षीय पुरुष ने सिविल अस्पताल, अवतार चौक निवासी 52 वर्षीय महिला ने सिविल अस्पताल व इकबालगंज चौक निवासी 50 वर्षीय महिला ने सीएमसी अस्पताल में दम तोड़ा। अब तक जिले में 228 कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके है। जबकि दूसरे जिलों के 51 मरीजों की जान जा चुकी है।

इससे पहले, शुक्रवार को भी जिले में 315 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें से 296 लोग लुधियाना जिले से, जबकि 19 दूसरे शहरों के रहने वाले हैं। जिले में मरीजों की कुल संख्या 6285 हो गई है। वहीं शहर के अस्पतालों में भर्ती नौ कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसमें से सात मरीज लुधियाना जिले के थे। इसके अलावा संक्रमितों में पांच पुलिस कर्मचारी, तीन हेल्थ केयर वर्कर, पांच गर्भवती महिलाएं और बारह कैदी भी शामिल हैं।

मृतकों में यह मरीज शामिल
मृतकों में नूरवाला रोड निवासी 64 वर्षीय पुरुष, हासी कलां निवासी 70 वर्षीय महिला, सरराली राहे निवासी 60 वर्षीय पुरुष, शिमलापुरी निवासी 33 वर्षीय पुरुष, लक्ष्मण नगर निवासी 60 वर्षीय महिला, गांच रीह खन्ना निवासी 35 वर्षीय पुरुष व हैबोवाल निवासी 27 वर्षीय पुरुष शामिल था। कोरोना से दम तोडऩे वाले मरीजों की संख्या जिले में 214 हो गई है। सेहत विभाग जिले के मरीजों को ही आंकड़ों में दर्ज करता है।
 
एक और सीनियर असिस्टेंट पॉजिटिव, 21 तक पीएयू बंद
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है। अब पीएयू के घंटाघर के पास स्थित डायरेक्टोरेट ऑफ एक्सटेंशन एजुकेशन डिपार्टमेंट की सीनियर असिस्टेंट कोरोना संक्रमित पाई गई है। खुद डायरेक्टर एक्सटेंशन डॉ. जसकरण माहल ने सीनियर असिस्टेंट के पॉजिटिव आने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें इसके बारे में पता चला, तो डायरेक्टर एक्सटेंशन ऑफिस को बंद कर सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है। ऑफिस को सैनिटाइज करवाया गया।

उधर दूसरी बार सीनियर असिस्टेंट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यूनिवर्सिटी को फिर से एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। शुक्रवार रात्रि पीएयू के रजिस्ट्रार ने निर्देश जारी किए। वीसी ने निर्णय लिया है कि 21 अगस्त तक यूनिवर्सिटी व आउट स्टेशन को बंद रखा जाएगा। इस दौरान फील्ड में रिसर्च व दूसरी एक्टिविटी चलती रहेंगी। इसके अलावा एंट्रेस टेस्ट शेड्यूल के अनुसार ही लिए जाएंगे।

बता दें कि पीएयू में अब दो सीनियर असिस्टेंट पॉजिटिव आ चुकी है। इससे पहले 18 जुलाई को डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस स्टडीज की सीनियर असिस्टेंट पॉजिटिव आई थी। तब भी यूनिवर्सिटी को सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया था।

--------
एसपीएस अस्पताल ने कोरोना मरीजों के लिए पचास बेड और बढ़ाए
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसपीएस अस्पताल ने पचास बेड और बढ़ा दिए है। शुक्रवार को डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा व पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने अस्पताल का दौरा किया। इस मौके पर डीसी ने अन्य अस्पतालों से भी अपील की कि वह अपने यहां कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड बढ़ाएं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी