LIVE Ludhiana Coronavirus News Update: गर्भवती महिला व 12 साल के बच्चे समेत नौ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

Live Ludhiana Coronavirus News Updateछावनी मोहल्ला में जिस तरह से लगातार कोरोना के मामले आ रहे हैं उसे देखते हुए इसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 09:29 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:06 PM (IST)
LIVE Ludhiana Coronavirus News Update: गर्भवती महिला व 12 साल के बच्चे समेत नौ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
LIVE Ludhiana Coronavirus News Update: गर्भवती महिला व 12 साल के बच्चे समेत नौ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

लुधियाना, जेएनएन। जिले में शुक्रवार को भी कोरोना वायरस के नौ नए मरीज सामने आएं। इनमें राहो रोड कुलदीप नगर की रहने वाली 26 वर्षीय गर्भवती महिला, संगीत सिनेमा के पीछे स्थित एसएएस नगर का रहने वाला 12 वर्षीय बच्चा और 26 वर्षीय महिला शामिल है। दोनों पटियाला स्थित राजिंदरा अस्पताल में भर्ती है।

इसके अलावा प्रेम नगर की रहने वाली 40 वर्षीय महिला भी कोरोना की चपेट में आई है। महिला राजस्थान से जाकर लौटी है। वहीं ईशर नगर गिल रोड का रहने वाला 61 वर्षीय व्यकित, 31 वर्षीय महिला व 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाएं गए हैं। यह तीनों लोग दो दिन पहले डीएमसीएच में पॉजिटिव आई गई बुजुर्ग महिला के संपर्क में आए थे। इसके अतिरिक्त प्रेम नगर वेलडिंग चौक का रहने वाला 42 वर्षीय व्यकित व 50 वर्षीय व्यकित कोरोना पॉजिटिव पाएं गए है। सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने पुष्टि की। जिले में अब तक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 233 हो गई है।

वीरवार को लुधियाना में 24 नए कोरोना मरीज आने से हड़कंप मचा हुआ है।शुक्रवार को 661 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आएगी। लुधियाना के छावनी मोहल्ला को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। लुधियाना में यह पहला कंटेंनमेंट जोन है। यहां मोहल्ले के 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

सिविल सर्जन ने इस संबंध में डीसी को लिखे पत्र में कहा है कि डायरेक्टर सेहत व परिवार भलाई विभाग (पंजाब सरकार) की गाइडलाइन के अनुसार यदि किसी क्षेत्र में 15 या उससे अधिक कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं, तो उस क्षेत्र काे कंटेंनमेंट जोन घोषित करना पड़ता है।

जानकारी के अनुसार लुधियाना में वर्तमान में एक्टिव केस 65 हो गए हैं, लेकिन पिछले दो दिनों से लगातार संदिग्ध मरीजों के सामने आने से विभाग में हड़कंप है। खासकर जिन इलाकों से मरीज आ रहे

हैं, वहां पड़ोसियों की स्क्रीनिंग बढ़ा दी गई है। मरीजाें में दो, चार व पांच साल के तीन बच्चे भी शामिल हैं।

सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने सभी मामलों की पुष्टि की है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पटियाला की रिपोर्ट के अनुसार 31 मई को पॉजिटिव आए खन्ना के डॉक्टर दंपती की दो साल की बेटी, गांव जालाजन का 44 वर्षीय व्यक्ति, 66 वर्षीय महिला, 68 वर्षीय व्यक्ति और 17 वर्षीय युवती संक्रमित हुए। 29 मई को कोरोना से दम तोड़ने वाले छावनी मोहल्ला के 53 वर्षीय कारोबारी के संपर्क में आए नौ लोग भी पॉजिटिव पाए गए। इनमें छावनी मोहल्ला की 43 वर्षीय महिला, 52 वर्षीय व्यक्ति, 21 वर्षीय युवक, 13 वर्षीय किशोर, 40 वर्षीय महिला व गांव मेहरबान का व्यक्ति शामिल है।

वहीं, मॉडल टाउन का 38 वर्षीय व्यक्ति, 37 वर्षीय महिला और चार वर्षीय बच्ची भी पॉजिटिव पाए गए। यह सभी एक ही परिवार के हैं। यह तीनों भी कारोबारी के परिवार के संपर्क में आए हैं। दूसरी तरफ, 1 जून को कोरोना पॉजिटिव पाए मानपुर के 20 वर्षीय युवक की 57 वर्षीय मां, चौदह वर्षीय व पांच वर्षीय चचेरे भाई के साथ साथ एयरपोर्ट पर लेने आया 24 वर्षीय ड्राइवर भी संक्रमित मिला।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी