Smuggling In Ludhiana: जगराओं में अवैध शराब का धंधा करने से रोकने पर व्यक्ति काे पीटा, अस्पताल में माैत

Smuggling In Ludhiana अवैध शराब का धंधा करने से रोकने पर बुरी तरह से मारपीट किए जाने के बाद उपचाराधीन व्यक्ति की मौत हो गई। जिस पर पांच लोगों के खिलाफ कत्ल के आरोप में थाना सिटी जगराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:50 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:50 AM (IST)
Smuggling In Ludhiana: जगराओं में अवैध शराब का धंधा करने से रोकने पर व्यक्ति काे पीटा, अस्पताल में माैत
अवैध शराब का धंधा करने से रोकने पर व्यक्ति काे बुरी तरह से पीटा। (सांकेतिक तस्वीर)

संवाद सहयोगी, जगराओं (लुधियाना)। Smuggling In Ludhiana: अवैध शराब का धंधा करने से रोकने पर बुरी तरह से मारपीट किए जाने के बाद उपचाराधीन व्यक्ति की मौत हो गई। जिस पर पांच लोगों के खिलाफ कत्ल के आरोप में थाना सिटी जगराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना सिटी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अर्षप्रीत कौर ने बताया कि शिकायतकर्ता मेशी नाथ निवासी मोहल्ला गांधी नगर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 23 नवंबर को उसके भाई शौंकी नाथ की टीनू , निंमो, संजय व हंसा सभी निवासी मोहल्ला गांधी नगर ने घेरकर बुरी तरह से मारपीट की और उसका सर दीवार में मारा। जिस कारण उसके मुंह और सिर पर गंभीर चोटें आई।

घायल काे सरकारी अस्पताल जगराओं में दाखिल करवाया गया तो वहां से उसे गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल फरीदकोट में रेफर कर दिया गया । वहां से उसे दो-तीन दिन पहले हम घर ले आए थे। उसके चोटें अधिक लगी होने के कारण दर्द असहनीय था। जब हम उसे सिविल अस्पताल दोबारा ले जा रहे थे तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Covid Cases Update: शहर में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, 84 दिन बाद 24 घंटे में 9 मरीज मिले

आपसी रंजिश में दिया वारदात काे अंजाम

इस मारपीट की वजह रंजिशें थी कि आरोपित अवैध शराब बेचने का धंधा करते थे और शौंंकी नाथ उन्हें ऐसा करने से रोकता था। मृतक के भाई मेशी नाथ की शिकायत पर उकतान के खिलाफ थाना सिटी में कत्ल का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आराेपिताें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गाैरतलब है कि शहर के साथ-साथ देहात में भी अवैध शराब की तस्करी बेखाैफ जारी है। पुलिस इस धंधे काे राेकने में नाकाम साबित हाे रही है।

यह भी पढ़ें-जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी के साथ कच्चे माल के दामों में आया उछाल, गर्मियों के परिधानों के बढ़ेंगे दाम

chat bot
आपका साथी