दुस्साहसः शराब से भरा कैंटर पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास, कैंटर व कार में 306 पेटी ले जाते चार गिरफ्तार

पुलिस ने थाना माॅडल टाउन में सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी गई है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:42 PM (IST)
दुस्साहसः शराब से भरा कैंटर पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास, कैंटर व कार में 306 पेटी ले जाते चार गिरफ्तार
दुस्साहसः शराब से भरा कैंटर पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास, कैंटर व कार में 306 पेटी ले जाते चार गिरफ्तार

लुधियाना, जेएनएन। मॉडल टाउन इलाके में दबिश देने पहुंची पुलिस की एंटी स्मगलिंग टीम पर तस्करों ने शराब से भरा कैंटर चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने सतर्कता से अपनी जान बचाते हुए कैंटर को कब्जे में ले लिया। मौके पर चार तस्करों को गिरफ्तार करके उनकी क्रेटा कार को भी जब्त कर लिया गया है। तलाशी लेने पर कैंटर और कार में से 306 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने थाना माॅडल टाउन में सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। एएसआई चरणजीत सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान डाबा रोड के गुरप्रीत नगर निवासी संजीव कुमार, टिब्बा रोड के गुरमेल पार्क निवासी विनेश कुमार, डाबा के गुरप्रीत नगर निवासी सुखविंदर सिंह और डाबा-लोहारा रोड निवासी दविंदर सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस को देख उनकी ओर कैंटर दौड़ाया

बुधवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित दूसरे राज्यों से शराब लाकर लुधियाना में तस्करी का काम करते हैंं। वीरवार को भी ये लोग मॉडल टाउन पेट्रोल पंप के पास जौली बिल्डिंग के बाहर कैंटर में बैठकर अपने ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जब वहां रेड की तो आरोपितों ने पुलिस की टीम को जान से मार देने की नीयत से उनकी और कैंटर दौड़ा दिया। पुलिस ने एक तरफ हट कर अपनी जान बचाई और एक तस्कर को काबू कर लिया। उसकी निशानदेही पर पास ही खड़ी कार और उसमें सवार तीन अन्य तस्करों को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी