Punjab: शराब तस्कराें ने छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर बनाया बंधक, भागकर बचाई जान

पंजाब में शराब तस्कराें के हाैसले बुलंद है। बीती देर शाम गांव दोदा की पुलिस टीम जब काऊनी रोड पर घर में छापेमारी करने गई ताे तस्करों ने हमला कर बंधक बना लिया। घटना में दो पुलिस कर्मचारी घायल हुए हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 03:14 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 03:14 PM (IST)
Punjab: शराब तस्कराें ने छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर बनाया बंधक, भागकर बचाई जान
पंजाब में शराब तस्कराें के हाैसले बुलंद है। (जागरण)

संवाद सूत्र, दोदा (श्री मुक्तसर साहिब)। पंजाब में शराब तस्कराें के हाैसले बुलंद है। बीती देर शाम गांव दोदा की पुलिस टीम जब काऊनी रोड पर घर में छापेमारी करने गई ताे तस्करों ने हमला कर बंधक बना लिया। घटना में दो पुलिस कर्मचारी घायल हुए हैं। पुलिस ने 15-20 अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है।

एएसआइ मन, एएसआइ बलदेव सिंह, रविंदर सिंह, वरियाम सिंह एक प्राइवेट व्हीकल पर गांव दोदा में गुरमीत सिंह के घर तलाशी लेने के लिए गए थे। इस दौरान उन्हें घर से एक ड्रम लाहन का मिला, जिसे आरोपित गुरप्रीत सिंह ने वहीं गिराकर नष्ट कर दिया। इस दौरान सुखप्रीत कौर, गोबिंद सिंह, सेवक सिंह, बलदेव सिंह, कश्मीर सिंह, प्रभजीत कौर व गुरप्रीत सिंह आदि ने पुलिस पार्टी को घेरकर बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर एएसआइ हरजिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे पुलिस पार्टी को छुडाया। जब पुलिस पार्टी अपनी गाडियों पर जाने लगी तो अन्य 15-20 अज्ञात व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर पत्थरों से हमला कर दिया, जिसमें पुलिस कर्मचारी अमरिंदर सिंह तथा वरियाम सिंह के चोटें लगी हैं।

यह भी पढ़ें-रिश्ते हुए शर्मसार! लुधियाना में माैसेरे देवर के साथ भाई गई भाभी; परेशान पति ने उठाया खाैफनाक कदम

पुलिस वालों ने भागकर बचाई जान

पुलिस वालों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। यह लोग पुलिस पार्टी के पीछे-पीछे दोदा चौंकी आ गए। जिन्होंने पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। इस दौरान इन लोगों ने पुलिस की गाड़ियों को भी नुक्सान पहुंचाया। पुलिस ने गुरप्रीत सिंह, सुखप्रीत कौर, गोबिंद सिंह, सेवक सिंह, बलदेव सिंह, कश्मीर सिंह व प्रभजीत कौर सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि आराेपिताें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-Powercom का कारनामाः ट्रक ड्राइवर काे 2.47 लाख का बिजली बिल थमाया; शिकायत करने पर नहीं हाे रही सुनवाई

chat bot
आपका साथी