Smuggling In Ludhiana: नशों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम का असर, बस स्टैंड पर शराब तस्कर गिरफ्तार

Smuggling In Ludhiana राहों रोड के गांव मंगली टांडा स्थित बस स्टैंड पर सरेआम शराब बेचने वाले तस्कर को थाना मेहरबान पुलिस ने रविवार काे गिरफ्तार किया है। आराेपित के कब्जे से 12 बोतल शराब बरामद की गई है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 02:27 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 02:27 PM (IST)
Smuggling In Ludhiana: नशों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम का असर, बस स्टैंड पर शराब तस्कर गिरफ्तार
मंगली टांडा स्थित बस स्टैंड पर सरेआम शराब बेचता तस्कर गिरफ्तार। (सांकेतिक तस्वीर)

जासं, लुधियाना। Smuggling In Ludhiana: राहों रोड के गांव मंगली टांडा स्थित बस स्टैंड पर सरेआम शराब बेचने वाले तस्कर को थाना मेहरबान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आराेपित के कब्जे से 12 बोतल शराब बरामद की गई है। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। एएसआइ बलवीर सिंह ने बताया कि उसकी पहचान गांव मंगली टांडा निवासी कुलविंदर सिंह के रूप में हुई।

पुलिस को शनिवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित सरेआम गांव मंगली टांडा के बस स्टैंड पर बैठ कर शराब तस्करी करता है। सूचना के आधार पर वहां दबिश देकर उसे काबू किया गया। उसके हाथ में पकड़े थैले को चेक किया तो उसमें से उक्त शराब बरामद हुई। गाैरतलब है कि शहर में चाेरी और लूटपाट के साथ ही अवैध शराब की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि पुलिस तस्कराें काे गिरफ्तार कर जेल भेजती है, लेकिन अदालत से जमानत पर छूटने के बाद वह फिर स्मगलिंग में जुट जाते हैं। इसके चलते पुलिस तस्कराें पर नकेल कसने में नाकाम साबित हाे रही है।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में लाेगाें की 'गांधीगिरी' से पहले Powercom के शुरू करवा दिया लोड शिफ्ट का काम, जानें मामला

यह भी पढ़ें-ढाबे के बाहर खड़ा मोटरसाइकिल चोरी

लुधियाना। गांव आलमगीर स्थित ढाबे के बाहर खड़ा मोटरसाइकिल चोरी हो गया। अब थाना डेहलों पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। एएसअाई बलजीत सिंह ने बताया कि उक्त केस गांव भुट्टा निवासी जगप्रीत सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि वो गांव आलमगीर स्थित मितरां दा ढाबा में काम करता है। 13 नवंबर को उसने अपना होंडा शाइन मोटरसाइकिल ढाबे के बाहर लाक करके पार्क किया और अंदर जाकर सो गया। अगली सुबह उठ कर देखा तो वो मोटरसाइकिल चोरी हो चुका था।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में घरेलू गैस की कालाबाजारी करते दो गिरफ्तार, सिलेंडर व इलेक्ट्रानिक कंडे बरामद

chat bot
आपका साथी