किसानों को सीधी अदायगी का लोक इंसाफ पार्टी ने किया विरोध

लोक इंसाफ पार्टी ने भी किसानों को सीधी अदायगी करने के केंद्र के फरमान का विरोध किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 07:11 PM (IST)
किसानों को सीधी अदायगी का लोक इंसाफ पार्टी ने किया विरोध
किसानों को सीधी अदायगी का लोक इंसाफ पार्टी ने किया विरोध

जागरण संवाददाता, लुधियाना : लोक इंसाफ पार्टी ने भी किसानों को सीधी अदायगी करने के केंद्र के फरमान का विरोध किया है। पार्टी के प्रधान एवं हलका आत्मनगर से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज की निदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार साजिश के तहत पंजाब को बंधुआ मजदूरी के नाम पर बदनाम कर रही है। केंद्र के प्रतिनिधि अपनी ओछी हरकतों के कारण पहले ही किसान को कभी अलगाववादी, कहीं माओवादी बताते आ रहे हैं। केंद्र की इस तरह की हरकतों से किसान आंदोलन और मजबूत होगा। लोक इंसाफ पार्टी हमेशा ही मजदूर वर्ग के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि मंडियों में फसल की सरकारी खरीद के बाद किसानों को सीधी अदायगी का सबसे पहले लोक इंसाफ पार्टी ने विरोध किया था। सीधी अदायगी का फार्मूला किसान विरोधी कानूनों को लागू करने का पहला कदम है। बैंस ने पंजाब भाजपा के नेताओं से भी आग्रह किया कि वे भी इसका विरोध करें। बैंस ने कहा कि केंद्र का पंजाब विरोधी कोई भी कदम कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी