लायंस क्लब ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 301 किटें सौंपी

लायंस क्लब ने कोरोना संक्रमितों के लिए दवाइयों की 301 किट वीरवार को एसडीएम डा. हिमांशु गुप्ता को सौंपी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 01:00 AM (IST)
लायंस क्लब ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 301 किटें सौंपी
लायंस क्लब ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 301 किटें सौंपी

जेएनएन, रायकोट: लायंस क्लब की ओर से कोरोना संक्रमितों के लिए दवाइयों की 301 किट वीरवार को एसडीएम डा. हिमांशु गुप्ता को सौंपी। एसडीएम रायकोट डा. हिमांशु गुप्ता ने कहा कि कोरोना के बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए कई बार फतेह किटों की कमी पड़ जाती है। इस कारण लायंस क्लब रायकोट को किट बनाकर देने के लिए कहा था। क्लब ने वीरवार को तकरीबन 70 हजार की कीमत की 301 किटे बना कर दी हैं। उन्होंने कहा कि यह दवाएं रायकोट, सुधार और पक्खोवाल सिविल अस्पतालों को भेजी जाएंगी। इससे कोरोना पाजिटिव मरीजों के इलाज के लिए किसी किस्म की कोई समस्या नहीं आएगी। उन्होंने अन्य समाजसेवी संस्थाओं से भी अपील की, कि वह लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करें। अगर किसी में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं जो उसका टेस्ट करवाएं, जिससे मरीजों का सही समय इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई संस्था प्रशासन की किसी भी तरह की मदद करना चाहती है तो वह हमारे के साथ संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर लायंस क्लब रायकोट के हीरा लाल बांसल ने एसडीएम डा. हिमांशु गुप्ता को विश्वास दिलाया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रशासन के साथ हैं। आगे भी प्रसशान की ओर से जो दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, वह उनको पूरा करेंगे। इस मौके उन्होंने लोगों से अपील की कि सरकार की हिदायतों का पालन करें और कोरोना की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करवाए।

इस मौके पर जसविंदर सिंह वालिया, मनोज जैन, डा. रमणीक दयोल, डा. दुर्गेश शर्मा, विक्रमजीत बांसल, दीपक जैन, नवीन गर्ग, जगसीर सिंह, लखविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी