लायन्स क्लब ने नाले के किनारे कराई बैरिकेटिग

नगर कौंसिल के समीप पांच से छह फीट गहरे नाले के आसपास लायन्स क्लब ने लोहे की बैरिकेटिग करवा दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:05 PM (IST)
लायन्स क्लब ने नाले के किनारे कराई बैरिकेटिग
लायन्स क्लब ने नाले के किनारे कराई बैरिकेटिग

संसू, रायकोट : नगर कौंसिल के समीप पांच से छह फीट गहरे नाले के आसपास लायन्स क्लब ने लोहे की बैरिकेटिग करवा दी। इस नाले के जरिए शहर की गंदगी और पानी को बाहर निकालने का इंतजाम है। पहले इसके इर्द गिर्द कोई भी चारदीवारी न होने के कारण व सड़क के साथ ही इसके लेवल होने के कारण जब कभी भी बारिश ज्यादा हो जाती थी, तो बाहर से आए लोग यहां हादसे का शिकार हो जाते थे। इस बात का संज्ञान लेते हुए शहर की मशहूर समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब रायकोट ने इस नाले के साथ-साथ लोहे के बोर्डो की बैरीकेटिग करवा दी, जिससे ये इलाका न सिर्फ खूबसूरत दिखने लगा, अपितु ऐसी दुर्घटनाओं से आम जनता का बचाव हो गया। वीरवार को हुई मूसलाधार बारिश में जब शहर वासियों ने इस बैरीकेटिग के महत्व के बारे में जाना तो, क्लब के काम का अहसास हुआ। इस मौके पर बात करते हुए लॉयन्स क्लब के पीआरओ केके शर्मा ने कहा कि यह कार्य करने से लोगों को इस समस्या से निजात मिली है, आगे भी क्लब शहर के विकास और लोगों की भलाई के लिए काम करता ही रहेगा।

chat bot
आपका साथी