स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी कल सम्मानित होंगे

जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को बचत भवन में समारोह का आयोजन करके कोरोना काल में समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी निभाने वाले जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:24 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:24 PM (IST)
स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी कल सम्मानित होंगे
स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी कल सम्मानित होंगे

जागरण संवाददाता, लुधियाना

जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को बचत भवन में समारोह का आयोजन करके कोरोना काल में समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी निभाने वाले जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। शाम चार बजे से आयोजित होने वाले समारोह में स्वास्थ्य विभाग के 53 कर्मचारियों को सम्मानित किया जाना है। इनमें असिस्टेंट सिविल सर्जन डा विवेक कुमार, डिप्टी डायरेक्टर कोविड 19 डा. हतिदर कौर, एसएमओ डा. अमरजीत कौर, डा. रणधीर सिंह चाहल, डा. अविनाश जिदल, डा. सतपाल सिंह, डा. प्रदीप महिदा, डा. अल्का मित्तल, डा.रविदत्त, डा. जसप्रीत कौर, डा.पूनम गोयल, डा.मनदीप संधू, डा. हरप्रीतसिंह, डा. संदीप कौर, डा. सविता शुक्ला, डा. हरविदर सिंह, डा.रमिदर कौर, डा.राजकुमार कौड़ा, डा. गुरप्रीतकौर, डा. अनिल कुमार, डा तारकजोत सिंह व डा. मनु विज शामिल हैं। डिस्ट्रिक इम्यूनाइजेशन आफिसर रह चुके डा. पुनीत जुनेजा, फैमिली एंड प्लानिग आफिसर रह चुके डा. एसपी सिंह, डिस्ट्रिक हेल्थ आफिसर डा.राजेश गर्ग, मेडिकल आफिसर डा. सीमा कौशल, डीएलओ डा.गुरतेजिदर कौर, जेडएलए कुलविदर सिंह, सुपरिटेंडेंट भारत भूषण शर्मा, डिस्ट्रिक एपिडिमोलाजिस्ट डा.रमेशकुमार, मेडिकल आफिसर डा. पुनीत सिद्धू, डा. कार्तिक बांसल, डिस्ट्रिक एपिडिमोलाजिस्ट डा.साहिल वर्मा व डा. रमनप्रीत कौर, मास मीडियाआफिसर हरजिदर सिंह, डिस्टिक प्रोग्राम आफिसर ब्रिजेशकुमार, कंप्यूटर आपरेटर वरिदर सिंह, एएमओ डा.नीरज कुमार, डा. हरवीर सिंह, डा. सोमेशदुआ, डा. अमनदीपकौर व डा.रमन खन्ना सम्मानित होंगे। इसके अलावा डा.निवेदिता वासुदेवा, अकाउंट आफिसर दिनेश गुप्ता, कंप्यूटर आपरेटर पूनम रानी व ड्राइवर दरबारा सिंह सम्मानित होंगे।

chat bot
आपका साथी