मंदिर देवी दवाला में लगाया लंगर

सनातन धर्म के गौरवमयी पर्वों में से एक गंगा दशहरा व मंदिर पुजारी मोहन परगाई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रविवार को मंदिर देवी दवाला में कढ़ी चावल का लंगर व शीतल मीठे जल की छबील लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:36 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:36 PM (IST)
मंदिर देवी दवाला में लगाया लंगर
मंदिर देवी दवाला में लगाया लंगर

जागरण संवाददाता, खन्ना : सनातन धर्म के गौरवमयी पर्वों में से एक गंगा दशहरा व मंदिर पुजारी मोहन परगाई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रविवार को मंदिर देवी दवाला में कढ़ी चावल का लंगर व शीतल मीठे जल की छबील लगाई गई। सुबह मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पतित पावनी मां गंगा की आराधना की गई। पंडित मोहन ने बताया कि आज के दिन राजा भगीरथ की तपस्या के फलस्वरूप गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। इसके बाद मंदिर पुजारी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंदिर के बाहर एवं झुगी झोंपड़ियों में जाकर कोविड नियमों की पालना करते हुए भोजन एवं शीतल पेय के पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर अजीत कुमार, विमल कुमार जैन, विशाल अग्रवाल, संजय एवं मोहनी ने भी सेवा निभाई।

chat bot
आपका साथी