जमीन की रजिस्ट्री के बाद नहीं दिया कब्जा, जांच शुरू

गांव भोलापुर में बेचे गए प्लाट की रजिस्ट्री जमीन मालिक ने तो करवा दी लेकिन खरीदारों को कब्जा नहीं दिया जा रहा है। 21 अक्टूबर को पीड़ितों ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर जमीन का कब्जा दिलवाने की गुहार लगाई थी। कमिश्नर की ओर से मामले की जांच एसीपी को सौंप दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:40 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:40 PM (IST)
जमीन की रजिस्ट्री के बाद नहीं दिया कब्जा, जांच शुरू
जमीन की रजिस्ट्री के बाद नहीं दिया कब्जा, जांच शुरू

जागरण संवाददाता, लुधियाना : गांव भोलापुर में बेचे गए प्लाट की रजिस्ट्री जमीन मालिक ने तो करवा दी, लेकिन खरीदारों को कब्जा नहीं दिया जा रहा है। 21 अक्टूबर को पीड़ितों ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर जमीन का कब्जा दिलवाने की गुहार लगाई थी। कमिश्नर की ओर से मामले की जांच एसीपी को सौंप दी गई। शुक्रवार को एसीपी रुपिदर कौर ने पीड़ितों से बात करने के बाद आरोपितों को बुलाकर पूछताछ की। शिरोमणि अकाली दल के उपप्रधान बीएस चौहान ने कहा कि एसीपी ने जमीन बेचने वालों को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्होंने जो जमीन बेची है, उसकी रजिस्ट्री कराई है तो उन्हें जमीन दें ताकि वह अपना मकान बना पाएंगे। जमीन देने में गड़बड़ी हुई तो आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। एसीपी ने इस मामले को लेकर चार लोगों से गहन पूछताछ की है। चौहान ने बताया कि चारों प्रॉपर्टी डीलर हैं। वही शिअद नेता राजेश मिश्रा ने कहा कि कुछ प्रापर्टी डीलर गरीबों से धोखाधड़ी करने में जुटे हैं।

chat bot
आपका साथी