ऊर्जा बचाने में लक्ष्मी स्टील रोलिग खन्ना प्रेदश में अव्वल

पंजाब एनर्जी डेवेल्पमेंट एजेंसी ने राज्य स्तर पर ऊर्जा बचत के मामले में प्रतियोगिता करवाया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:00 AM (IST)
ऊर्जा बचाने में लक्ष्मी स्टील रोलिग खन्ना प्रेदश में अव्वल
ऊर्जा बचाने में लक्ष्मी स्टील रोलिग खन्ना प्रेदश में अव्वल

जासं, खन्ना : पंजाब एनर्जी डेवेल्पमेंट एजेंसी (पेडा) ने राज्य स्तर पर ऊर्जा बचत के मामले में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसमें मध्यम वर्ग के उद्योगों में खन्ना की लक्ष्मी स्टील रोलिग मिल को पहले स्थान के लिए चुना गया है। ऊर्जा बचत के मामले में यह एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है।

लक्ष्मी उद्योग को सूचित करते हुए पेडा के वरिष्ट प्रबंधक ने एक पत्र में कहा है कि जो उद्योग ऊर्जा बचत करने के मामले में साल 2018-19 और 2019-20 में आगे आए थे राज्य के उन सभी उद्योगों की समीक्षा करने के बाद मध्यम वर्ग में खन्ना की लक्ष्मी स्टील रोलिग मिल के नाम प्रथम अवार्ड घोषित किया है।

इसमें आगे कहा गया है कि कोरोना के चलते अभी अवार्ड समारोह नहीं आयोजित किया जा रहा। जैसे ही स्थिती सामान्य होती है पेडा राज्य स्तर पर समारोह आयोजित कर लक्ष्मी स्टील रोलिग मिल को अवार्ड देगी। इंडस्ट्री की मैनेजमेंट में यह पुरस्कार मिलने से काफी उत्साह पाया जा रहा है।

इंडस्ट्री के मालिक विनोद वशिष्ठ आल इंडिया री-रोलर्स एसोसिएशन के प्रधान भी हैं और ऊर्जा बचत के लिए लगातार एसोसिएशन के सदस्यों को जागरूक भी करते आ रहे हैं। उर्जा बचत के लिए फैक्ट्री का बदला ढांचा : विनोद वशिष्ठ

लक्ष्मी स्टील रोलिग मिल के मालिक और आल इंडिया स्टील री रोलर्स एसोसिएशन के प्रधान विनोद वशिष्ट ने बताया कि राज्य की ऊर्जा बचत की मुहिम में आगे आते हुए उन्होंने सबसे पहले अपनी रोलिग मिल में 225 केवीए क्षमता का सौर ऊर्जा प्लांट लगा कर 25 से 30 हजार यूनिट मासिक बिजली की बचत की। उसके बाद फैक्ट्री में ज्यादा बिजली खपत करने वाले संयंत्रों को आधुनिक संयंत्रों से बदला जिससे ना केवल ऊर्जा की बचत हुई, बल्कि उत्पादन में भी वृद्धि भी हुई।

chat bot
आपका साथी