थानों में जाकर जानें शिकायत का Status, हर श‍निवार सुबह दस से दो बजे तक मिलेंगे अफसर Ludhiana News

हर शनिवार को 10 से दो बजे तक सभी थाना प्रभारी संबंधित थाने का एसीपी और एडीसीपी थाने में मौजूद रहेंगे। एफआइआर दर्ज करवाने वाला व शिकायत देने वाला व्यक्ति स्टेट रिपोर्ट ले सकता है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 08:33 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 02:44 PM (IST)
थानों में जाकर जानें शिकायत का Status, हर श‍निवार सुबह दस से दो बजे तक मिलेंगे अफसर Ludhiana News
थानों में जाकर जानें शिकायत का Status, हर श‍निवार सुबह दस से दो बजे तक मिलेंगे अफसर Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। शहर के आठ थानों में नो यूअर केस स्कीम के तहत पुलिस ने केस की जानकारी देनी शुरू कर दी है। इसके लिए प्रबंध कर लिए गए हैं। पुलिस स्‍टेशन में बकायदा टेंट व कुर्सी-टेबल लगाकर थानों में दी जाने वाली शिकायत, एफआइआर का स्टेटस बताया जा रहा है। लुधियाना के सीपी राकेश अग्रवाल ने इस थाना एक में इस स्कीम का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने अन्य थानों जाकर निरीक्षण किया।

हर शनिवार को मिलेगी सुविधा

अब हर शनिवार को 10 से दो बजे तक सभी थाना प्रभारी, संबंधित थाने का एसीपी और एडीसीपी थाने में मौजूद रहेंगे। इस दौरान एफआइआर दर्ज करवाने वाला व्यक्ति, शिकायत देने वाला व्यक्ति इसकी स्टेटस रिपोर्ट ले सकता है। पुलिस की ओर से यह सभी थानों, ईओडब्ल्यू विंग, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, लाइसेंसिंग शाखा पर यह कार्रवाई लागू होगी।

रिकॉर्ड रूम के कर्मचारी में रहेंगे

पुलिस के अनुसार शनिवार के दिन लगभग सभी लोग अपना समय निकाल सकते हैं और उन्हें इसका फायदा मिल सकेगा। ऐसा नहीं है कि बाकी दिन एसएचओ और जांच अधिकारी यह जानकारी नहीं देंगे। मगर इस दिन संबंधित एसीपी और दूसरे सीनियर अधिकारी होंगे, इसलिए उसे दिन काम में होने वाली देरी संबंधी भी दिशा-निर्देश दिए जा सकेंगे। इस दौरान रिकार्ड रूम के कर्मचारी भी वहां मौजूद रहेंगे।

यह अधिकारी रहेंगे इस थाने में मौजूद

डिवीजन 1 में एसीपी स्पेशल क्राइम रणधीर सिंह डिवीजन 2 में एसीपी केंद्रीय एसीपी वरियाम सिंह डिवीजन 3 एडीसीपी-1 गुरप्रीत सिंह सिकंद डिवीजन 4 एसीपी ट्रेक्नीकल सपोर्ट अमनदीप सिंह बराड़ डिवीजन 5 एडीसीपी-3 गुरप्रीत कौर पुरेवाल डिवीजन 8 एसीपी क्राइम अगेंस्ट प्रॉपर्टी कुलवंत सिंह ट्रैफिक विंग एसीपी गुरदेव सिंह सीएडब्लयू सेल और थाना वुमेन सेल में एडीसीपी ऑपरेशंस एवं सिक्योरिटी जगजीत सिंह एसीपी सीए डब्ल्यू सेल प्रभजोत कौर

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी