बास्केटबाल में केएल मेमोरियल क्लब ने गुरु नानक क्लब को हराया

लुधियाना डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाल चैंपियनशिप अंडर-19 लड़कों में केएल मेमोरियल क्लब व लड़कियों में गुरु नानक क्लब ने जीत दर्ज की। लुधियाना डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाल एसोसिएशन द्वारा चैंपियनशिप का आयोजन गुरु नानक स्टेडियम में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 07:40 PM (IST)
बास्केटबाल में केएल मेमोरियल क्लब ने गुरु नानक क्लब को हराया
बास्केटबाल में केएल मेमोरियल क्लब ने गुरु नानक क्लब को हराया

संस, लुधियाना : लुधियाना डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाल चैंपियनशिप अंडर-19 लड़कों में केएल मेमोरियल क्लब व लड़कियों में गुरु नानक क्लब ने जीत दर्ज की। लुधियाना डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाल एसोसिएशन द्वारा चैंपियनशिप का आयोजन गुरु नानक स्टेडियम में किया गया। इसमें लड़कों के वर्ग में केएल मेमोरियल क्लब ने गुरु नानक क्लब को 60-43 के अंतर से मात दी। जबकि बीआइएस क्लब ने तीसरा स्थान हासिल किया। बीआइएस क्लब ने डीजीएसजी को 50-42 से हराया। लड़कियों के वर्ग में गुरु नानक क्लब ने खालसा ग‌र्ल्स क्लब को 57-39 से हराया। तीसरे व चौथे स्थान के मुकाबलों में बीआइएस क्लब ने आइपीएस क्लब को 48-29 से हराया।

इस अवसर पर एसपीएस अस्पताल के एमडी जय सिंह संधू ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। पीबीए महासचिव तेजा सिंह धालीवाल व लुधियाना डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाल अध्यक्ष जेपी सिंह ने कहा कि चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का आगामी जूनियर पंजाब में चयन किया जाएगा। जूनियर पंजाब चैंपियनशिप सात से दस अक्टूबर के बीच खन्ना में होगी। चैंपियनशिप का आयोजन पंजाब बास्केटबाल एसोसिएशन करेगा। इस अवसर पर तेजा सिंह धालीवाल, जेपी सिंह सहित, सुखबीर सिंह धालीवाल, विजय कुमार चोपड़ा, कोच दविदर सिंह ढींडसा, कोच राजेंद्र सिंह, कोच सलोनी, बृज गोयल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी