Kidnapping In Ludhiana: लुधियाना के समराला चौक से कार सवारों ने किया महिला का अपहरण

Kidnapping In Ludhiana बुधवार शाम समराला चौक में कार सवाराें ने कूड़ा बीनने वाली महिला का अपहरण कर लिया। महिला के 2 बच्चे भी उस समय मौजूद थे। बच्चों ने शोर मचाया जिसके बाद वहां मौजूद ऑटो वालों ने भी कार को रोकने का प्रयास किया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 10:51 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 10:51 AM (IST)
Kidnapping In Ludhiana: लुधियाना के समराला चौक से कार सवारों ने किया महिला का अपहरण
लुधियाना में कूड़ा बीनने वाली महिला का अपहरण। (सांकेतिक तस्वीर)

जासं, लुधियाना। Kidnapping In Ludhiana: कार सवार लोगों ने बुधवार शाम समराला चौक में कूड़ा बीनने वाली महिला का अपहरण कर लिया। महिला के 2 बच्चे भी उस समय मौजूद थे। बच्चों ने शोर मचाया। जिसके बाद वहां मौजूद ऑटो वालों ने भी कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वे लोग गाड़ी लेकर जोधेवाल चौक की तरफ फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। कहा जा रहा है कि महिला कही झुग्गियों की रहने वाली है। इस दौरान महिला के बच्चे भी वहां से चले गए।

जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार की है। लोगों के मुताबिक शाम को 2 बच्चे रोते हुए कार के पीछे भागे। उनका कहना था कि कार वाले उनकी मां को ले गए हैं। ऑटो वालों ने कार का पीछा करना चाहा, लेकिन वह भाग गए। इसके बाद किसी ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर 3 और थाना मोती नगर की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में वहां से बच्चे भी कहीं चले गए। पुलिस को खबर लिखे जाने तक महिला के बारे में कुछ पता नहीं चला है। थाना मोती नगर के इंचार्ज विजय का कहना है कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

यह भी पढ़ें-लुधियाना के MLA बैंस के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म मामले में SIT का गठन, एक दिन पहले घर पर पुलिस ने की थी रेड

यह भी पढ़ें-मोटरसाइकिल सवार की सड़क हादसे में मौत

संसू, लुधियाना। कटानी चौक के नजदीक एक खड़े ट्राला में पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मारी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदू शर्मा (37) निवासी खरड़ मोहाली के रूप में हुई है। चौकी कटानी कलां के एएसआइ दिलबाग सिंह ने बताया कि मृतक समराला की तरफ से तकरीबन साढ़े सात बजे शाम को आ रहा था। कटानी चौक के नजदीक सड़क पर खड़े ट्राला में पीछे से टकरा गया जिससे चंदू की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मूल रूप से यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला था। वह शादीशुदा था। पत्नी गांव में ही रहती है। वह चंदू सैलून में काम करता था।

chat bot
आपका साथी