डीएवी के किक बाक्सरों ने नेशनल में जीते आठ मेडल

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल बृजमोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल किक बाक्सिग फेडरेशन एनजी वाको इंडिया की तरफ से 26 से 28 नवंबर गोआ में नेशनल किक बाक्सिंग चैंपियनशिप करवाई गई। इसमें भारत के लगभग 20 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:36 PM (IST)
डीएवी के किक बाक्सरों ने नेशनल में जीते आठ मेडल
डीएवी के किक बाक्सरों ने नेशनल में जीते आठ मेडल

संवाद सहयोगी, जगराओं : डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल बृजमोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल किक बाक्सिग फेडरेशन एनजी वाको इंडिया की तरफ से 26 से 28 नवंबर गोआ में नेशनल किक बाक्सिंग चैंपियनशिप करवाई गई। इसमें भारत के लगभग 20 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगराओं के खिलाडि़यों ने बढि़या खेल प्रदर्शन करके मेडल प्राप्त किए। स्कूल की प्लस वन की विद्यार्थी रिधिमा विज ने म्यूजिकल फॉर्म में वेपन तथा बिना वेपन में गोल्ड मेडल तथा सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 57 किलो भार में आरव मित्तल ने पॉइंट फाइट इवेंट में सिल्वर मेडल तथा किक लाइट में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। 69 किलो भार में दिव्यम शर्मा ने प्वाइंट फाइट में सिल्वर मेडल तथा किक लाइट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्लस 69 किलो भार में हरमनजोत सिंह ने किक लाइट में गोल्ड तथा पॉइंट फाइट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इन चार खिलाड़ियों ने डबल इवेंट में किक बाक्सिग खेलते हुए कुल तीन गोल्ड, चार सिल्वर तथा एक ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। स्कूल पहुंचने पर खिलाडिय़ों का विद्यालय के अध्यापकगणों तथा विद्यार्थियों द्वारा शानदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल बृजमोहन, डीपीई हरदीप सिंह, डीपीइ सुरिदर पाल विज, डीपीई अमनदीप कौर, विद्यालय के अध्यापकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी