खीरांवाली टीम ने जीता 11वां कब्बडी कप

ऑल फरेंडज स्पोर्टस एंड वेलफेयर क्लब के सरप्रस्त द¨वद्र ¨सह तूर और प्रधान हरपाल ¨सह उप्पल की अगुवाई में 11वें कब्बडी कप्प टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को अकाडमियों के सख्त मुकाबले देखने को मिले।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 08:27 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 08:27 PM (IST)
खीरांवाली टीम ने जीता 11वां कब्बडी कप
खीरांवाली टीम ने जीता 11वां कब्बडी कप

संवाद सहयोगी, जगराओं : ऑल फ्रेंड्स स्पो‌र्ट्स एंड वेलफेयर क्लब के सरप्रस्त द¨वद्र ¨सह तूर और प्रधान हरपाल ¨सह उप्पल की अगुआई में 11वें कबड्डी कप टूर्नामेंट के दूसरे दिन अकादमियों के मुकाबले देखने को मिले। जीटी रोड पर पशु मंडी में करवाए गए कबड्डी कप के अंतिम दिन मुख्यातिथि के तौर पर सांसद रवनीत ¨सह बिट्टू पहुंचे। इस मौके पर लड़कियों के कबड्डी शो मैच में जगराओं, महिणा, अरनीवाला, चीमा और ढुडीके की टीमें विजयी रही। इओ अम¨रदर ¨सह ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 44 टीमों ने भाग लिया था। अंतिम दिन फाइनल मुकाबला खीरां वाली और दिरबा की टीमों में हुआ। इस दिलचस्प मुकाबले में खीरां वाली की टीम 15/6 से विजयी रही। विजेता टीम को सांसद रवनीत ¨सह बिट्टू, बाबा जीवा ¨सह, पूर्व मंत्री मलकीत ¨सह दाखा, जिला लुधियाना देहात के प्रधान करन गालिब क्लब के सदस्यों ने सम्मानित किया। सरप्रस्त द¨वदर ¨सह तूर, प्रधान हरपाल ¨सह, पूर्व सरपंच निर्भय ¨सह सिद्धू ने कबडी कप के लिए सहयोग देने वाले एनआरआई और अन्य गणमान्यों का धन्यवाद किया। इस दौरान विधायक सरबजीत कौर मानूके भी विशेष तौर पर पहुंची। इस मौके पर ईओ अम¨रदर ¨सह, निर्भय ¨सह सिद्धू, पार्षद द¨वदरजीत ¨सह, ब्लॉक समिति सदस्य स¨तदरपाल ¨सह ग्रेवाल, पार्षद अपार ¨सह, पूर्व जिला प्रधान गुरदेव ¨सह लापरां, ब्लाक कांग्रेस प्रधान र¨वदर कुमार सभरवाल, पूर्व पार्षद अमर नाथ कल्याण, पार्षद कर्मजीत कैंथ, दीपइंद्र ¨सह भंडारी, एक्सईन गुरप्रीत म¨हदरपाल ¨सह सिद्धू, हरप्रीत ¨सह सग्गू, गुरप्रीत ¨सह छीना के अलावा क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

यह भी हुए सम्मानित

-इस कबड्डी कप की विजेता टीम के अलावा क्लब ने टूर्नामेंट के रैफरी पीता हांस और गौरव चीमा को मोटरसाइकिल, बैस्ट रेडर जोता अहमदवालिया और बैस्ट जाफी शरली पीरांवाली को मोटरसाइकिल इनाम के तौर पर दिए गए। इसके अलावा कबड्डी खिलाड़ी इंदरजीत कलसियां, कबड्डी खिलाड़ी गग्गी मल्लां के पिता अमृत बसीयां वाईफाई कबड्डी और कबड्डी कोच सुख घल्ल कलां को सोने की मुंदरियों तथा गगन मलक को 5100 रुपए नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी