प्रदेश सरकार पर मुखर हुआ शिअद, लगाए घोटालों के आरोप

शिरोमणि अकाली दल की तरफ से पंजाब सरकार के खिलाफ खन्ना शहर में दो स्थानों पर रोष प्रदर्शन किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:30 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 01:30 AM (IST)
प्रदेश सरकार पर मुखर हुआ शिअद, लगाए घोटालों के आरोप
प्रदेश सरकार पर मुखर हुआ शिअद, लगाए घोटालों के आरोप

जासं, खन्ना : शिरोमणि अकाली दल की तरफ से पंजाब सरकार के खिलाफ खन्ना शहर में दो स्थानों पर रोष प्रदर्शन किए गए। ललहेड़ी चौंक पर यादविदर सिंह यादू के नेतृत्व में अकाली दल की तरफ से प्रदर्शन किया गया। इसमें एसजीपीसी सदस्य दविदर सिंह खटड़ा, पूर्व पार्षद राजिदर सिंह जीत, हरजीत सिंह भाटिया, सुखदेव सिंह खन्ना खुर्द शामिल हुए। दूसरी तरफ मलेरकोटला चौंक में शहरी प्रधान एडवोकेट जतिदर पाल सिंह, देहाती प्रधान हरजंग सिंह गिल और मोहन सिंह जटाना के नेतृत्व में धरना दिया गया। इसमें जिला प्रधान रघबीर सिंह सहारनमाजरा, नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान इकबाल सिंह चन्नी, दविदर सिंह हरेओं, सुखविदर सिंह मांगट, बूटा सिंह रायपुर, हरवीर सिंह सोनू शामिल हुए।

पार्टी नेताओं और वर्करों की तरफ से तेल कीमतों, नीले कार्ड, नाजायज शराब, स्कूल फीसों, बिजली बिल, नकली बीज घोटाला और राशन में घपलेबा•ाी आदि मुद्दों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबा•ाी की गई। अकाली नेताओं की तरफ से हाथों में तख्तियां पकड़ कर सरकार खिलाफ जी भर कर भड़ास निकाली गई।

यादविन्दर सिंह यादू ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार की तरफ से नीले कार्ड काट कर गरीबों का हक मारा गया है। कांग्रेसी विधायकों ने केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना महामारी दौरान भेजे गए राशन में घपलेबा•ाी की है। खटड़ा ने कहा कि कैप्टन के राज के दौरान नकली शराब का घोटाला हुआ। खन्ना समेत अन्य स्थानों पर पकड़ी नकली शराब कारखानों से रेवेन्यू का करोड़ों का नुक्सान हुआ है। इस मौके खुशदेव सिंह छोटा खन्ना, तेजिन्दर सिंह इकोलाहा, अमनदीप सिंह घुंगराली, बलजीत सिंह भुल्लर, गुरमीत सिंह भट्टिया, नवतेज सिंह खटड़ा, हरप्रीत सिघ काला, मनजोत सिंह मोनू, गौरव घई भट्टियां, अवतार मौर्या, जतिदर नारंग, बालक नाथ, भजन कुमार, मदन लाल, अनवार खान मौजूद थे।

उधर, जिला प्रधान सहारनमाजरा ने कहा कि पंजाब सरकार को घोटालों की सरकार कहा जाए तो कोई गलत नहीं होगा। पंजाब में इतने बड़े घोटाले कभी नहीं हुए। इस मौके जीत सिंह अलोड़, अनिल शुक्ला, परमप्रीत सिंह पोंपी, गुरदीप सिंह मिट्ठू, गुरदीप सिंह रोमाना, मलकीत सिंह भट्टिया, बाबा बहादुर सिंह, बाबा प्रीतम सिंह, ललित कुमार, जोगिदर सिंह जगी, अमरजीत सिंह बोबी, अश्वनी कुमार, सतीश कुम्हार, हनी शर्मा, बलराम बालू, मेजर सन्दीप, सुखविन्दर सिंह पिकी, मलकीत सिंह बोपराए, राजेश कुमार बंटी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी