किसानों के हक में 26-27 नवंबर को बंद रहेगी अनाज मंडी

आढ़ती एसोसिएशन खन्ना प्रधान हरबंस सिंह रोशा के नेतृत्व में आढ़तियों की बैठक मंगलवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:11 PM (IST)
किसानों के हक में 26-27 नवंबर को बंद रहेगी अनाज मंडी
किसानों के हक में 26-27 नवंबर को बंद रहेगी अनाज मंडी

जागरण संवाददाता, खन्ना : आढ़ती एसोसिएशन खन्ना प्रधान हरबंस सिंह रोशा के नेतृत्व में आढ़तियों की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें किसान संगठनों के हक में 26 और 27 नवंबर को खन्ना मंडी बंद रखने का एलान किया गया। मंडी बंद रखने संबंधित एसोसिएशन की तरफ से मंडी में मुनियादी भी करवाई गई। प्रधान हरबंस सिंह रोशा ने कहा कि मोदी सरकार की तरफ से जारी किए नए खेती कानूनों के खिलाफ विरोध लगातार बढ़ रहा है और किसानों की तरफ से लगातार धरने जारी हैं। इन कानूनों से जहाँ किसानी की तबाही होगी वहीं आढ़ती, मजदूर, दुकानदार हर वर्ग के लिए नुकसानदेय होंगे।

उन्होंने कहा कि आढ़ती भाईचारा किसानों के साथ हक में खड़ा है और हर संघर्ष का डट कर साथ दिया जाएगा। एसोसिएशन के महासचिव यादविंदर सिंह लिबड़ा ने कहा कि किसान संगठनों के बुलावे पर किसानी संघर्ष में अपना योगदान डालने के लिए 26 तारीख को आढ़तियों की तरफ से अपनी दुकानें बंद रख कर किसानों के साथ दिल्ली की तरफ कूच किया जाएगा। इस मौके आढ़ती भूपिन्दर सिंह अलौड़, जगतार सिंह रतनहेड़ी, हमीर सिंह रतनहेड़ी, रामचन्द सिगला, गुरचरन सिंह ढींडसा, गुरमेल सिंह नागरा, गुरजीत सिंह नागरा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी