खन्ना क्रिकेट क्लब ने पांच विकेट से जीता मैच

टी-20 टूर्नामेंट में पहला सेमीफाइनल मैच शाबी इलेवन होशियारपुर व खन्ना क्रिकेट क्लब जगराओं के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 07:41 PM (IST)
खन्ना क्रिकेट क्लब ने पांच विकेट से जीता मैच
खन्ना क्रिकेट क्लब ने पांच विकेट से जीता मैच

संसू, लुधियाना : स्व. मंदीप सिंह एसएस की याद में मंदीप क्रिकेट क्लब के सौजन्य जीएनई कालेज के मैदान में चल रहे टी-20 टूर्नामेंट में पहला सेमीफाइनल मैच शाबी इलेवन होशियारपुर व खन्ना क्रिकेट क्लब जगराओं के बीच खेला गया। खन्ना क्रिकेट क्लब जगराओं ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। साबी इलेवन होशियारपुर ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 138 रन बनाए। जवाब में खन्ना क्रिकेट क्लब ने 17.4 ओवर में पांच विकेट पर 139 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीत लिया। वही दूसरा सेमीफइनल मैच शौर्या क्रिकेट क्लब व अमनदीप क्रिकेट क्लब अमृतसर के बीच खेला गया। अमनदीप क्रिकेट क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 16.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए। शौर्या क्रिकेट क्लब उत्तर प्रदेश ने 17.2 ओवर में पांच विकेट पर 116 रन बनाए और मैच छह विकेट से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।

रविवार को खन्ना क्रिकेट क्लब जगराओं व शौर्य क्रिकेट क्लब उत्तर प्रदेश के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। कार्यक्रम में विशेष तौर से वार्ड 11 के पार्षद पति दिलजीत सिंह ग्रेवाल (भोला) पहुंचे, मुख्य आयोजक बीसी विग के पूर्व चेयरमैन निर्मल सिंह एसएस मेहमानों का स्वागत किया व सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर गुरदीप सिह, एसएस जगतार सिह, एसएस चरणजीत सिंह सुखी, अभी राकेश गिरी, पंकज कुमार, जसकीरत सिंह, मनदीप चन्ने, हरप्रीत हुंजन, राव बमराह, हिमांशु गाबा शेखर पांडे आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी