यूनिवर्सिटी के टाप टेन में एएस कालेज के पांच विद्यार्थी

समराला रोड स्थित एएस कालेज का एमए इक्नामिक्स दूसरे सेमेस्टर का नतीजा सौ फीसद रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 08:32 PM (IST)
यूनिवर्सिटी के टाप टेन में एएस कालेज के पांच विद्यार्थी
यूनिवर्सिटी के टाप टेन में एएस कालेज के पांच विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, खन्ना : समराला रोड स्थित एएस कालेज का एमए इक्नामिक्स दूसरे सेमेस्टर का नतीजा सौ फीसद रहा। कालेज के पांच विद्यार्थियों ने पंजाब यूनिवर्सिटी की टाप टेन की सूची में स्थान पा कर शानदार प्रदर्शन किया है। इनमें से कालेज के तीन विद्यार्थी ही यूनिवर्सिटी में पहले तीन स्थान पर हैं। मैनेजमेंट के प्रधान शमिदर सिंह मिटू और सचिव तजिदर पाल शर्मा ने इस सफलता के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्टाफ को बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक नतीजे करार दिया है।

प्रिसिपल डा. आरएस झांजी ने बताया कि कालेज की छात्रा आस्था गुप्ता ने 96.25 फीसद अंक लेकर यूनिवर्सिटी में पहला स्थान, हर्षदीप सिंह ने 95.75 फीसद अंक लेकर यूनिवर्सिटी में दूसरा और हर्षिता बांसल ने 95.50 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा दीपांशी 94.25 फीसद अंक के साथ यूनिवर्सिटी में आठवें और तरनजोत कौर 93.75 फीसद अंक के साथ दसवें स्थान पर रहे।

chat bot
आपका साथी