ढाबे में काम करने वाले कश्मीरी युवक ने दी ऐसी धमकी, लोगों में मच गया हड़कंप

शहर के निम वाला चौक में ढाबे पर काम करने वाले कश्मीरी युवक द्वारा दो मिनट में भारत को उड़ा देने की धमकी देने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:40 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 09:03 AM (IST)
ढाबे में काम करने वाले कश्मीरी युवक ने दी ऐसी धमकी, लोगों में मच गया हड़कंप
ढाबे में काम करने वाले कश्मीरी युवक ने दी ऐसी धमकी, लोगों में मच गया हड़कंप

जेएनएन, लुधियाना: शहर के निम वाला चौक में ढाबे पर काम करने वाले कश्मीरी युवक द्वारा दो मिनट में भारत को उड़ा देने की धमकी देने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। महादेव सेना की अगवाई में लोगों ने इसका विरोध किया और उक्त कश्मीरी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। युवक से थाने में एडीसीपी गुरप्रीत सिंह और अन्य अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। मामले को इस लिए गंभीरता से लिया जा रहा है क्योंकि युवक तीन माह पहले ही जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से यहां आया था। महादेव सेना के अध्यक्ष लक्की कपूर ने बताया कि वह देर शाम चौरसिया पान वाले के पास खड़े थे। तभी कुछ युवकों ने उन्हें बताया कि कश्मीर का एक युवक फौज पर हुए हमले संबंधी बात करने पर हिंदुस्तान को दो मिनट में उड़ा देने की धमकी दे रहा था। तभी उसने उक्त युवक का पता लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। युवक का नाम शहजाद अहमद बताया जा रहा है और वह यहां पर एक ढाबा मालिक के पास काम करता है।

कश्मीरियों की वैरिफिकेशन करवाई जाए

महादेव सेना के अध्यक्ष लक्की कपूर ने लिखित में शिकायत देकर मांग की है यहां पर रह रहे सभी कश्मीरियों की वैरिफिकेशन करवाई जाए। यही नहीं जो लोग यहां आते जाते हैं उनका भी नाम पता पुलिस के पास दर्ज होना चाहिए। धमकी देने वाला युवक सहिजाद अहमद कुपवाड़ा का निवासी है और नवंबर में ही लुधियाना आया था। एडीसीपी गुरप्रीत सिंह सिकंद का कहना है कि हमने युवक से भी पूछताछ की है और मामले की जांच कर रहे हैं। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी