लुधियाना के मालवा खालसा स्कूल में मनाया 22वां कारगिल विजय दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रिंसिपल करनजीत सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सावधानीपूर्वक इस दिवस को मनाया गया। कुछ ही कैडेटों को स्कूल में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी। विद्यार्थियों ने यह दिवस अपने घर से ही शहीदों को नमन करते हुए मनाया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 01:44 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 01:44 PM (IST)
लुधियाना के मालवा खालसा स्कूल में मनाया 22वां कारगिल विजय दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
लुधियाना में मालवा खालसा स्कूल में 22वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में मालवा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल ग्राम लुधियाना में नंबर 4 पंजाब एयर स्क्वाड्रन एनसीसी लुधियाना के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन एसी सेठी के दिशा-निर्देशों के अनुसार कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एएनओस/ऑफिसर परमबीर सिंह ने बताया कि आज से 22वर्ष पूर्व पड़ोसी मुल्क धोखेबाज पाकिस्तान के सैनिकों और आंतकवादियों को भारत के महान सैनिकों ने अपने देश की सीमाओं (कारगिल- द्रास के क्षेत्र) से भगा कर मातृभूमि को उनके चुंगल से मुक्त करवाया था। आज हम उन शहीदों को नमन करते हैं जिनके कारण हम अपनी आजादी का आनंद ले पा रहे हैं। कैडेटों में देशभक्ति का संचार करने के लिए स्कूल की तरफ से एक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें शहीदों को श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि दी गई। प्रिंसिपल करनजीत सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए बहुत ही सावधानीपूर्वक इस दिवस को मनाया गया। कुछ ही कैडेटों को स्कूल में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी। जिसके कारण दूसरे विद्यार्थियों ने यह दिवस अपने घर से ही शहीदों को नमन करते हुए मनाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्कूल स्टाफ मनोज कुमार, हरपाल सिंह वरिंदर सिंह, शरणजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, रविंदर कौर, मनदीप कौर, गुरप्रीत कौर तथा सुखजीत कौर ने भी पूर्ण योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी