कर भला हो भला का खूनदान कैंप 20 जून को

जगराओं की स्वयंसेवी संस्था कर भला हो भला की पहली वर्षगांठ पर 20 जून को सिविल अस्पताल जगराओं के सहयोग से अरोड़ा प्रापर्टी डीलर में खूनदान कैंप लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 02:06 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 02:06 AM (IST)
कर भला हो भला का खूनदान कैंप 20 जून को
कर भला हो भला का खूनदान कैंप 20 जून को

जागरण संवाददाता, जगराओं : जगराओं की स्वयंसेवी संस्था कर भला हो भला की पहली वर्षगांठ पर 20 जून को सिविल अस्पताल जगराओं के सहयोग से अरोड़ा प्रापर्टी डीलर में खूनदान कैंप लगाया जाएगा। यह कहना है संस्था के चेयरमैन अमित अरोड़ा व प्रधान राजन खुराना का। उन्होंने बताया कि विश्व खूनदान दिवस पर लगाए जा रहे दूसरे खूनदान कैंप में ब्लड-बैंक जगराओं की टीम के डा. सुरिदर सिंह व डा. सुखविदर सिंह अगुआई करेंगे। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में खून की कमी होने कारण यह कैंप संस्था की ओर से लगाया जा रहा है। उन्होंने इलाकावासियों को अपील की कि अधिक से अधिक खूनदान करने के लिए खूनदानी जरूर आएं। इस मौके पर जगदीश खुराना, कपिल नरूला, विशाल शर्मा, महेश टंडन, नानेश गांधी, प्रहलाद सिगला, भूपिदर सिंह मुरली, राहुल, पंकज, दिनेश अरोड़ा, आत्मजीत सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी